लोकसभा चुनावों के तीसरे चरण के मतदान के बीच मनोरंजन की कई खबरें ऐसी भी होंगी, जो आपसे छूट गई होंगी. इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं एंटरटेनमेंट की दुनिया की आज की सभी बड़ी खबरें.
Avengers: Endgame का वर्ल्ड प्रीमियर
साल की सबसे बड़ी फिल्म कही जा रही 'Avengers: Endgame' का वर्ल्ड प्रीमियर अमेरिका के लॉस एंजिलिस में हुआ, जिसमें फिल्म की पूरी स्टारकास्ट शामिल हुई. Avengers: Endgame को लेकर रिव्यू भी सामने आ गए हैं. फिल्म को मास्टरपीस बताया जा रहा है.
Avengers: Endgame को मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की सबसे इमोशन फिल्म कहा जा रहा है. ये फिल्म वर्ल्डवाइड 26 अप्रैल को रिलीज होगी.
कंगना की ‘प्रवक्ता’ रंगोली के हमलों पर आलिया का जवाब
एक्टर आलिया भट्ट काफी दिनों से कंगना रनौत की प्रवक्ता और बहन रंगोली चंदेल के निशाने पर हैं. रंगोली ने आलिया समेत उनके माता-पिता पर भी निशाना साधा, लेकिन आलिया ने कुछ नहीं कहा. अब आलिया ने इसपर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उन्होंने इसपर चुप रहने का फैसला लिया है.
एक इवेंट में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए आलिया ने कहा,
‘मैं इसपर ध्यान नहीं देती कि लोग क्या कह रहे हैं या क्या नहीं कह रहे. सभी को अपनी बात कहने का हक है. मैं चुप रहूंगी, यही मेरा स्टैंड है.’
कंगना रनौत और आलिया भट्ट के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा है. कंगना ने 'गली बॉय' में आलिया की परफॉर्मेंस को आम बताते हुए कहा था, 'गली बॉय की परफॉर्मेंस में मात देने वाला क्या है... वही हर बार की मुंहफट लड़की.'
इसके बाद कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने भी आलिया पर निशाना साधते हुए उनकी और उनकी मां सोनी राजदान की नागरिकता पर सवाल उठाए थे. रंगोली ने यहां तक लिखा था कि महेश भट्ट ने कंगना पर एक बार चप्पल फेंककर मारी थी.
‘तेरे नाम’ का बनेगा सीक्वल, क्या सलमान फिर बनेंगे ‘राधे’?
सलमान खान की हिट फिल्म 'तेरे नाम' के सीक्वल की खबर फिल्म के डायरेक्टर सतीश कौशिक ने कंफर्म कर दी है. एक इंटरव्यू में कौशिक ने कहा कि वो 'तेरे नाम 2' बना रहे हैं और ये भी एक प्रेम कहानी होगी.
‘तेरे नाम’ सलमान की सबसे यादगार फिल्मों में गिनी जाती है. कौशिक ने कहा कि फिल्म का सीक्वल नॉर्थ इंडिया में बेस्ड होगा और इसकी कहानी गैंगस्टर के इर्द-गिर्द घूमेगी.
हालांकि अभी ये कंफर्म नहीं हुआ है कि इसमें कौन एक्टर्स लीड रोल निभाएंगे. 'तेरे नाम' में सलमान खान और भूमिका चावला लीड रोल में थे.
सनी देओल बीजेपी में हुए शामिल
एक्टर सनी देओल ने बीजेपी में शामिल हो अपना राजनीतिक सफर शुरू किया. देओल ने मंगलवार को दिल्ली में बीजेपी हेडक्वार्टर में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में सदस्यता ली. सनी गुरदासपुर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.
जिस तरह मेरे पापा अटल जी के साथ जुड़े थे उसी तरह मैं मोदी जी के साथ जुड़ रहा हूं. मैं चाहता हूं कि इस बार भी मोदी पीएम बनें. मैं ज्यादा बातें नहीं करूंगा मैं काम करके दिखाऊंगा.सनी देओल, एक्टर
सनी देओल के पिता धर्मेंद्र भी बीजेपी से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. धर्मेंद्र की पत्नी और बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी भी मथुरा से बीजेपी की लोकसभा सांसद हैं.
बॉक्स ऑफिस पर 'कलंक' को लगा ग्रहण
धर्मा प्रोडक्शंस की मल्टीस्टारर फिल्म 'कलंक' की बॉक्स ऑफिस पर कमाई कम होती जा रही है. बुधवार को रिलीज हुई आलिया भट्ट, वरुण धवन, माधुरी दीक्षित और सोनाक्षी सिन्हा जैसे बड़े सितारों की ये फिल्म अब तक 100 करोड़ के पास भी नहीं पहुंच पाई है.
सोमवार को 'कलंक' ने केवल 3.50 करोड़ बटोरे. फिल्म की ओपनिंग शानदार रही थी. 21.60 करोड़ की कमाई के साथ ये साल की सबसे बड़ी ओपनिंग बन गई थी, लेकिन खराब रिव्यू के बाद फिल्म की कमाई रोजाना गिरती गई. 6 दिनों में इसकी कमाई करीब 69.50 करोड़ बताई जा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)