22 अप्रैल को अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट में कुछ नया करने का जिक्र किया था, जिसको लेकर कई कयास भी लगाए गए थे. हिंदुस्ताम टाइम्स की खबर के मुताबिक अक्षय कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू किया है. अक्षय कुमार सोमवार को एक ट्टीट किया था- ‘मैं ऐसा कुछ कर रहा हूं, जो मैंने पहले कभी नहीं किया. मैं उत्साहित और नर्वस दोनों हूं.’
अक्षय कुमार के इस ट्वीट के बाद लोग ये कयास लगाने लगे कि अक्षय बीजेपी ज्वाइन करने वाले हैं, लेकिन अक्षय ने खुद ही थोड़ी ही देर के बाद एक और ट्वीट कर साफ कर दिया था कि वो चुनाव नहीं लड़ने वाले हैं.
क्या अक्षय ने पीएम मोदी का इंटरव्यू लिया है?
अब ऐसी खबर हैं कि अक्षय कुमार के इस ट्वीट का इशारा पीएम मोदी के इंटरव्यू की तरफ था. अक्षय एक बड़े फिल्म स्टार हैं, बड़े-बड़े पत्रकार उनका इंटरव्यू लेते रहे हैं. लेकिन उन्होंने खुद किसी का इंटरव्यू नहीं लिया होगा. अब हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय ने खुद पीएम मोदी का इंटरव्यू लिया है.
पीएम मोदी की ये इंटरव्यू कहां पर दिखाया जाएगा, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. अक्षय कुमार से पीएम मोदी के संबंध सालों पुराने हैं. 2013 में अक्षय की मोदी से पहली मुलाकात हुई थी, जब वो गुजरात के सीएम थे. पीएम बनने के बाद भी अक्षय कुमार कई बार पीएम मोदी से मिलने पहुंचे.
अक्षय कई मौकों पर सरकार की योजनाओं की तारीफ करते रहे हैं. यहां तक कि उन्होंने ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ फिल्म भी बनाई. इस फिल्म की खुद पीएम मोदी ने तारीफ की थी. पीएम मोदी ने रेडियो पर मन की बात प्रोग्राम में भी अक्षय कुमार की फिटनेस की तारीफ करते हुए कहा था- 'अक्षय कुमार देश की यंग जेनरेशन को फिट रहने के लिए प्रेरणा दे रहे हैं'
ये भी पढ़ें-
ट्वीट देख पूछने लगे फैंस, BJP में जा रहे हैं? अक्षय ने दिया जवाब
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)