बॉलीवुड एक्टर्स आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Ranbir-Alia Wedding) 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध गए. दोनों की शादी मुंबई के पाली हिल स्थित रणबीर के घर वास्तु में हुई. इस शादी में केवल दोनों का परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए.
शादी के बाद आलिया ने अपनी और रणबीर की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर अपने 62 मिलियन फॉलोअर्स के साथ शेयर की. इसके बाद से ही उन्हें बधाइयों का तांता लग गया है. बॉलीवुड एक्टर्स दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ, जिन्हें रणबीर पहले डेट कर चुके हैं, ने भी आलिया के पोस्ट पर कमेंट कर के उन्हें बधाई दी है.
कटरीना ने आलिया के पोस्ट पर लिखा, "दोनों को ढेर सारी बधाई, खूब सारा प्यार और खुशियां."
आलिया और कटरीना के बीच अच्छी दोस्ती है. दोनों जल्द ही फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा' में प्रियंका चोपड़ा के साथ नजर आएंगी.
दीपिका पादुकोण ने भी आलिया और रणबीर को बधाई देते हुए लिखा, "तुम दोनों को जिंदगी भर का प्यार और खुशियां."
आलिया के दीपिका के साथ अच्छे रिश्ते हैं, और दोनों करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में भी साथ नजर आ चुकी हैं.
घर की बालकनी में लिए सात फेरे
अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए आलिया ने लिखा, "आज, हमारी पसंदीदा जगह, हमारे घर की उस बालकनी में, जहां हमने अपने रिश्ते के पांच साल गुजारे हैं, अपने परिवाक और दोस्तों के बीच, हम शादी के बंधन में बंध गए. हम साथ में जिंदगी बिताने और नई यादें बताने का इंतजार नहीं कर सकते. इस प्यार के लिए आप सभी का शुक्रिया."
आलिया और रणबीर पिछले पांच सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों की पहली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' इस साल सितंबर में रिलीज होगी, जिसे अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)