ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलवामा के शहीदों के परिवारों की अमिताभ ने की मदद, छलक आए आंसू

अमिताभ बच्चन ने अपना वादा निभाते हुए शहीदों के परिवारों को आर्थिक मदद दी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिल पर हुआ आत्मघाती हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों का अमिताभ बच्चन का हौसला बढ़ाया. अमिताभ ने मुंबई स्थित अपने दफ्तर पर कार्यक्रम आयोजित करे तीस से ज्यादा शहीदों के परिवारों को बुलाकर उनकी आर्थिक मदद की.

अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा कि उन्होंने इन परिवारों को आर्थिक सहायता देने की इच्छा जताई थी, जो पूरी हो गई.

परिवारों को ये सहायता सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में दी गई.

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं. ब्लॉग में उन्होंने परिवारों का दर्द बयां करते हुए लिखा,

‘वो उदास होकर आए.. उनके चेहरों पर जिंदगी की निरर्थकता थी. उन्होंने अपने अपनों को खोया है... पति, घर का बेटा... कुछ महिलाएं बच्चों के साथ आईं, कुछ मां बनने वाली हैं. ये उन 40 बहादुर जवानों के परिवार हैं, जिन्होंने पुलवामा में हुए आतंकी हमले में अपनी जान गंवा दी.’

अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, 'जो सोचा था, जो कहा था, वो आज पूरा हुआ; देश के रक्षक को जो देना था दिया; संतुष्टि न कहना इसे, उदाहरण बन सकें यदि हम, तो प्रफुल्लित होवे हिया'

अमिताभ बच्चन ने बताया कि परिवारों के नाम और पता जानने में उन्हें थोड़ा समय लग गया, लेकिन उनके प्रयास सफल रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘मैं चाहता था कि ये काम मेरे ऑफिस, जनक के अंदर ही हो... मेरे बच्चों के हाथ से, अभिषेक और श्वेता को उन सभी का आशीर्वाद मिला.’
अमिताभ बच्चन

2100 किसानों का कर्ज चुकाया था

इससे पहले अमिताभ ने बिहार के 2100 किसानों का कर्ज चुकाया था. अमिताभ ने 2100 किसानों को चुनकर बैंक में उनका कर्ज चुका दिया है. इन किसानों का कर्ज चुकाने के साथ ही कुछ किसानों को अपने घर भी बुलाया और बच्चों- श्वेता और अभिषेक के हाथों उन्हें रकम दी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×