आयुष्मान खुराना की ‘बाला’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस फिल्म ने पहले ही हफ्ते में 72.24 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, आयुष्मान की ये फिल्म उनकी पिछली फिल्म 'ड्रीम गर्ल' की तरह अपना जादू चलाने में कामयाब रही है और जल्द 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है.
तरण आदर्श ने ट्वीट में लिखा है कि पहले हफ्ते में 'ड्रीम गर्ल' ने 72.20 करोड़ का कलेक्शन किया था, अब बाला ने भी सात दिन में 72.24 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
‘बाला’ ने पहले दिन शुक्रवार को 10.15 करोड़, शनिवार को 15.73 करोड़, रविवार को 18.07 करोड़, सोमवार को 8.26 करोड़, मंगलवार को 9.52 करोड़, बुधवार को 5.20 करोड़ और गुरुवार को 5.31 करोड़ का कलेक्शन किया है.
आयुष्मान के लिए पिछले 2 साल काफी बेहतरीन रहे हैं. जहां एक्टर्स एक हिट फिल्म के लिए तरसते हैं, वहीं आयुष्मान ने लगातार 6 फिल्में ऐसी की हैं, जो हिट साबित हुई हैं.
आयुष्मान की पिछली कई फिल्मों ने ओपनिंग वीकेंड में ही बेहतरीन कमाई की. इससे पहले ड्रीम गर्ल ने पहले वीकेंड में 44.57 करोड़, बधाई हो ने 45.70 करोड़ और आर्टिकल 15 ने 20.04 करोड़ की कमाई की थी.
फिल्म ‘बाला’ जवानी में गंजेपन के शिकार शख्स की कहानी दिखाई गई है. आयुष्मान खुराना के साथ-साथ इस फिल्म में भूमि पेडनेकर और यामी गौतम भी लीड रोल में हैं.
आयुष्मान की शानदार परफॉर्मेंस से फिल्म ऑडियंस को एंगेज रखती है. 'बाला' एक हल्की कॉमेडी फिल्म है, जिसमें कई सिचुएशन रिलेट करने वाले हैं. इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: आयुष्मान की ‘बाला’ बॉक्स ऑफिस पर छाई, 3 दिन में इतनी कमाई
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)