ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP की CAA पर हुई चर्चा में शामिल होने से भूषण कुमार का इनकार 

CAA पर चर्चा को लेकर सरकार ने बॉलीवुड सितारों के साथ रविवार को मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में डिनर पार्टी रखी थी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सीएए पर चर्चा के लिए केंद्र सरकार ने बॉलीवुड सितारों के साथ रविवार को मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में डिनर पार्टी रखी थी, जिसमें इंडस्ट्री के नामी-गिरामी हस्तियों के पास न्योता पहुंचा था, इस इवेंट में भूषण कुमार के होने की खबरें भी सामने आईं थीं. लेकिन मलंग के ट्रेलर लॉन्च पर इस बात को सिरे से नकार दिया कि भूषण इस इवेंट में शामिल हुए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोमवार शाम मुबंई में ‘मलंग’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ. इस मौके पर जब पूछा गया कि भूषण कुमार केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और बीजेपी उपाध्यक्ष जय पांडा के इवेंट में शामिल थे तो, उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि

मैं उस होटल में मौजूद था, लेकिन इसका मतलब ये  नहीं कि मैं नागरिकता संशोधन कानून पर डिस्कशन वाली उस मीटिंग में शामिल था. 

केंद्र सरकार ने नागरिकता कानून पर फैलाई जा रही अफवाहों को लेकर बॉलीवुड सितारों के साथ चर्चा रखी थी. इस मीटिंग में बीजेपी नेताओं की सितारों के साथ डिनर पार्टी भी थी. सुत्रों के मुताबिक इस मीटिंग में बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियां जैसे करण जौहर,फरहान अख्तर, कबीर सिंह, सिद्धार्थ रॉय कपूर को इंविटेशन भेजा गया था, लेकिन वो इस मीटिंग में शामिल नहीं हुए.

0

लेकिन तस्वीरें कुछ और कहतीं हैं

भले ही भुषण कुमार इस बात से इंकार कर चुके हैं, कि वो होटल में जरूर मौजूद थे, लेकिन वो सीएए को लेकर किसी चर्चा में शामिल नहीं हुए. पर यहां तस्वीरें कुछ और कह रही हैं. दरअसल बीजेपी नेता तरुण राठी ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने भूषण कुमार, राजकुमार संतोषी और राहुल रवेल का नाम लिखा है जो सीएए की चर्चा में शामिल थे.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के न्योते पर क्यों नहीं आए बॉलीवुड के बड़े सितारे?

CAA पर चर्चा को लेकर  सरकार ने बॉलीवुड सितारों के साथ रविवार को मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में डिनर पार्टी रखी थी
ग्रैंड हयात होटल की तस्वीर 
फोटो:Twitter 

हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो सका है कि भूषण कुमार सीएए पर हुई इस मीटिंग में शामिल होने की बात से क्यों इंकार कर रहे हैं. लेकिन ये साफ नजर आ रहा है कि बॉलीवुड सितारे इस मुद्दे और सरकार के इस तरह के किसी भी प्रोग्राम से अपने आपको दूर रखते नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: CAA पर चर्चा के लिए सरकार का बॉलीवुड को न्योता, गायब रहे दिग्गज

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×