ये रही 'दबंग 3' की रिलीज डेट
सलमान खान स्टारर फिल्म 'दबंग 3', 20 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. सलमान ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए इस बात की घोषणा की. तस्वीर में सलमान पुलिस की वर्दी पहने हुए दिखाई दे रहे हैं और साथ में एक बैज है जिस पर 'चुलबुल पांडे' लिखा हुआ है. यह फिल्म में उनके कैरेक्टर का नाम है.
सलमान ने फोटो के साथ लिखा, "चुलबुल वापस आ गया है..दबंग 3."
सलमान खान फिल्म्स और अरबाज खान प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा भी हैं, जो रज्जो की भूमिका में होंगी.
रणबीर-दीपिका की जोड़ी की सिल्वर स्क्रीन पर होगी वापसी
‘ये जवानी है दीवानी’ और ‘तमाशा’ जैसी हिट फिल्में दे चुके रणबीर और दीपिका की जोड़ी फिर दिखाई दे सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर और दीपिका अनुराग बसु की अगली फिल्म में नजर आ सकते हैं.
खबरों के मुताबिक, दोनों को इस फिल्म की स्क्रिप्ट दी गई है. रणबीर इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं और चाहते हैं कि दीपिका इस फिल्म में काम करें.
रणबीर कपूर ने अनुराग बसु के साथ 'बर्फी' जैसी हिट फिल्म दी है. बसु ने रणबीर के साथ म्यूजिकल 'जग्गा जासूस' भी बनाई थी, लेकिन फिल्म फ्लॉप रही.
ब्रेकअप के बाद रणबीर और दीपिका अयान मुखर्जी की ‘ये जवानी है दिवानी’ में सबसे पहले नजर आए थे. वहीं आखिरी बार दोनों साल 2015 में इम्तियाज अली की फिल्म ‘तमाशा’ में साथ दिखाई दिए थे. इन फिल्मों को काफी पसंद किया गया था और दोनों की केमिस्ट्री की भी खूब तारीफ हुई थी.
एडवांस में बिके 'एवेंजर्स एंडगेम' के 25 लाख से ज्यादा टिकट
हॉलीवुड सुपरहीरो फिल्म 'एवेंजर्स : एंडगेम' के 25 लाख से ज्यादा टिकट एडवांस में 'बुकमाई शो' पर बिक गए. भारत में ये फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई. एक बयान में कहा गया कि बुकमाईशो पर अब तक किसी भी हॉलीवुड फिल्म के लिए यह सबसे ज्यादा एडवांस टिकट की बिक्री है.
बुकमाईशो के सीओओ आशीष सक्सेना ने कहा, “सिनेमाघर फैंस की मांग पूरी करने के लिए हम हर कोशिश कर रहे हैं, जिसमें राउंड-द-क्लॉक स्क्रीनिंग और पूरे सप्ताह एडवांस बुकिंग भी शामिल है.”
एवेंजर्स एंडगेम में मारवल्स के सभी सुपरहीरो शामिल हैं. फिल्म में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस इवांस, मार्क रफेलो, क्रिस हेम्सवर्थ, स्कारलेट जोहानसन आदि कलाकार हैं.
बिग बी ने सोशल मीडिया को बताया परमाणु बम
मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा कि सोशल मीडिया नई पीढ़ी का एटम बम है क्योंकि इसके जरिए यूजर्स अपने विचार रख सकते हैं और उनके पास किसी भी विषय पर अपने नजरिये को रखने की क्षमता है, चाहें वह राजनीतिक हो या कुछ और.
सोशल मीडिया को लेकर अपने विचार के बारे में उन्होंने अपने ब्लॉग पर लिखा. बता दें कि अमिताभ बच्चन के ट्विटर पर 3.69 करोड़ लोग फॉलोवर्स हैं, इंस्टाग्राम पर उनके 1.26 करोड़ फॉलोवर्स हैं और उनके ऑफिशियल फेसबुक अकांउट पर 3 करोड़ से ज्यादा लाइक्स भी हैं.
सीनियर बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, "सोशल मीडिया आधुनिक पीढ़ी का एटम बम है. इसके पास दुश्मनों के प्रति ठंडी प्रतिक्रिया जाहिर करने की क्षमता है और यह उन्हें घुटनों के बल मांफी मांगने पर ला सकता है."
अगर बॉलीवुड में काम की बात करें तो आने वाले समय में अमिताभ बच्चन अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे. इसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी हैं.
गुरु रंधावा करेंगे 15 शहरों में म्यूजिक टूर
बॉलीवुड और पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर गायक गुरु रंधावा, हाई रेटेड गबरू इंडिया टूर 2.0 के तहत 15 शहरों में परफॉर्म करेंगे.
वो 18 मई से 8 जून तक सात शहरों में जाएंगे. इसकी शुरुआत हैदराबाद से होगी और जमशेदपुर में आखिरी शो होगा. ये टूर दो फेज में होगा जिसके दूसरे फेज की घोषणा अभी नहीं हुई है.
गुरु रंधावा ने कहा, "साल 2018 मेरे लिए काफी अच्छा रहा. एक कलाकार के लिए अपने फैन्स के सामने लाइव परफॉर्म करने से बढ़कर दुनिया में और कोई बड़ा सुख नहीं है और इसी अनुभूति की लालसा मुझमें सबसे ज्यादा है."
गुरु रंधावा 'हाई रेटेड गबरू', 'सूट सूट', 'पटोला', 'बन जा तू मेरी रानी' और 'लाहौर' इन गानों के लिए मशहूर हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)