ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी: ऐश्वर्या राय को अवॉर्ड, आहिल के साथ मामा सलमान की मस्ती 

दिलीप कुमार अभी भी आईसीयू में, हालत में सुधार,स्विट्जरलैंड को आई ‘चांदनी’ की याद, लगेगी श्रीदेवी की मूर्ति

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गोविंदा की कॉमेडी फिल्म 'फ्राइडे' का ट्रेलर रिलीज

गोविंदा एक बार फिर कॉमेडी का तड़का लगाने लौट आए हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म 'फ्राइडे' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में उनकी और एक्टर वरुण शर्मा की ट्यूनिंग काफी मजेदार लग रही है

डायरेक्टर अभिषेक डोंगरा की फिल्म 'फ्राइडे' में गोविंदा और वरुण शर्मा के अलावा संजय मिश्रा और बृजेंद्र काला जैसे कलाकार भी नजर आएंगे. यह फिल्म पहले मई 2018 में रिलीज होनी थी, लेकिन अब इसे 12 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बच्चे बने सलमान, आहिल के साथ की जबरदस्त मस्ती

सलमान खान का एक वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस वीडियो में सलमान बहन अर्पिता के बेटे आहिल के साथ खाली वक्त बिताते नजर आ रहे हैं. इस दौरान वे अपने भतीजे के साथ पेंटिंग करते नजर आए. दोनों मामा-भतीजे जबरदस्त मस्ती करते नजर आ रहे हैं

अर्पिता ने इंस्टाग्राम पर वीडियो डाला है और लिखा है- मामू के साथ आहिल की कैनवस पर पहली पेंटिंग.

ऐश्वर्या को मिला मेरिल स्ट्रीप अवार्ड

एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन को अभिनय की दुनिया में अच्छा काम करने के लिए 'वीमेन इन फिल्म एंड टेलीविजन (डब्ल्यूआईएफटी) इंडिया अवार्ड्स' में पहले मेरिल स्ट्रीप अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. अवॉर्ड फंक्शन में वह अपनी बेटी अराध्या और मां के साथ शामिल हुईं. ऐश्वर्या ने रविवार को इंस्टाग्राम पर अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया.

उन्होंने लिखा, "भारत और पूरी दुनियाभर से मेरे फैंस को दिल से धन्यवाद. आप मेरी प्रेरणा और शक्ति हैं. ईश्वर कृपा रखें और मेरा प्यार."
उन्होंने कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं, जिसमें वह ट्राफी के साथ हैं. फोटो में अाराध्या और उनकी मां साथ खड़ी हैं.

ऐश के अलावा डायरेक्शन में बेस्ट काम के लिए जोया अख्तर को भी अवॉर्ड मिला और फिल्म 'धड़क' की एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को डब्ल्यूआईएफटी एमरैल्ड अवॉर्ड से नवाजा गया.
'वीमेन इन फिल्म एंड टेलीविजन (डब्ल्यूआईएफटी) इंडिया अवार्ड्स' हॉलीवुड और बॉलीवुड में बेहतर काम करने वाली एक्ट्रेस को दिया जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिलीप कुमार अभी भी आईसीयू में, हालत में सुधार

अभिनेता दिलीप कुमार अभी भी आईसीयू में भर्ती हैं, लेकिन उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. उन्हें लीलावती अस्पताल में निमोनिया के इलाज के लिए में भर्ती कराया गया था. दिलीप कुमार के एक पारिवारिक दोस्त ने यह जानकारी दी.

 दिलीप कुमार अभी भी आईसीयू में, हालत में सुधार,स्विट्जरलैंड को आई ‘चांदनी’ की याद, लगेगी श्रीदेवी की मूर्ति
अपनी वाइफ सायरा बानो के साथ एक्टर दिलीप कुमार 
(फाइल फोटोः Twitter)
आपको बता दें कि 95 साल के दिलीप कुमार को बुधवार को बांद्रा के लीलावती अस्पताल और रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था उन्हें सीने में इंफेक्शन की वजह से असहज महसूस करने के बाद अस्पताल ले जाया गया.

दिलीप कुमार के बायोग्राफी राइटर उदय तारा नायर ने मीडिया को बताया कि,

“वह आईसीयू में हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है. उन्हें एंटीबॉयोटिक दी जा रही है.”

उनकी पत्नी सायरा बानो उनके साथ हैं. देश के सबसे दिग्गज अभिनेताओं में से एक दिलीप कुमार ने 'कोहिनूर', 'मुगल-ए-आजम', 'शक्ति', 'नया दौर' और 'राम और श्याम' में अभिनय किया है. वह आखिरी बार सिल्वर स्क्रीन पर 1998 में 'किला' में नजर आए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्विट्जरलैंड को आई ‘चांदनी’ की याद, लगेगी श्रीदेवी की मूर्ति

देश की दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी के फैंस विदेशों में भी लाखों की तादाद में हैं. अब स्विट्जरलैंड सरकार अपने देश में बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस की मूर्ति लगाए जाने की योजना बना रही है.

दरअसल, श्रीदेवी ने स्विट्जरलैंड में कई फिल्मों की शूटिंग की है. कई फिल्मों के गाने स्विट्जरलैंड की पहाड़ियों पर शूट किए गए हैं. ऐसे में बॉलीवुड की हवा हवाई श्रीदेवी के दुनिया छोड़ने के बाद स्विट्जरलैंड में उनकी मूर्ति लगाए जाने की खबर उनके फैंस को जरूर उत्साहित कर देगी.

 दिलीप कुमार अभी भी आईसीयू में, हालत में सुधार,स्विट्जरलैंड को आई ‘चांदनी’ की याद, लगेगी श्रीदेवी की मूर्ति
श्रीदेवी
(फोटोः Twitter)

बॉलीवुड डायरेक्टर यश चोपड़ा की मूर्ति का 2016 में इंटरलेकन में अनावरण किया गया था. इस योजना से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘यश चोपड़ा की कई फिल्मों को स्विट्जरलैंड में शूट किया गया और उन्हें भारतीय पर्यटकों के बीच इस देश को फेमस बनाने का श्रेय दिया जाता है. अब यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए श्रीदेवी को सम्मान देते हुए यहां उनकी एक मूर्ति लगाने का प्रस्ताव है.''

श्रीदेवी की फिल्म ‘चांदनी' के एक बड़े हिस्से की शूटिंग स्विट्जरलैंड में ही की गई थी. सबसे पहले राजकूपर ने 1964 में अपनी फिल्म ‘संगम' की शूटिंग वहां की थी. 1967 में ‘एन ईवनिंग इन पेरिस' फिल्म की शूटिंग भी वहीं हुई थी.

इसके बाद स्विट्जरलैंड बॉलीवुड के लिए पसंदीदा शूटिंग लोकेशन बन गया. बता दें कि रणवीर सिंह स्विट्जरलैंड टूरिज्म के आधिकारिक ब्रांड एंबेसडर हैं.

यह भी पढ़ें: Qपटनाः मॉब लिचिंग मुद्दे पर तेजस्वी का ताना, पटना-नेपाल के बीच बस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×