ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी:ट्रोल हुए कमल हासन,शादी के 10 दिन बाद सेट पर लौटीं रुबीना

जॉन अब्राहम की ‘सत्यमेव जयते’ के खिलाफ दर्ज एफआईआर दर्ज

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जाति के मुद्दे पर कमल हासन हुए ट्रोल

फिल्मों से राजनीति में आए कमल हासन ट्विटर पर जाति के खिलाफ अपने रुख को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल होते नजर आ रहे हैं. हासन ने हाल ही में ट्विटर पर लिखा था कि उन्होंने अपनी बेटी के स्कूल नामांकन प्रमाणपत्र में जाति और धर्म का कॉलम भरने से इनकार कर दिया था. इस पर ट्वीट करते हुए कुछ लोगों ने उनसे पूछा है कि क्या अकेले इस कदम से जाति का मुद्दा खत्म हो जाएगा.

लोगों ने उन्हें कुछ साल पहले श्रुति हासन के एक वीडियो पर भी सवाल उठाया है, जिसमे वो अपनी जाति की पहचान को लेकर दिया बयान दे रही है .ट्विटर पर एक व्यक्ति ने कुछ साल पहले के श्रुति हासन के टीवी इंटरव्यू का कुछ हिस्सा अपलोड किया है, जिसमें वह कह रही हैं कि वह 'अयंगर' (वैष्णव संप्रदाय की ब्राह्मण) हैं. यही सवाल उठाते हुए लोग कमल हसन से कह रहे हैं कि उन्हें अपने घर से सुधार की शुरुआत करनी चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शादी के 10 दिनों बाद सेट पर लौटी रुबीना

छोटी बहू और ‘किन्नर बहू’ से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली टीवी स्टार रुबीना शादी के 10 दिन बाद अपने काम पर भी लौट चुकी है. टीवी शो 'शक्ति पर लौटने पर रुबीना का उनके को-स्टार्स ने वार्म वेलकम किया और ढेरों गिफ्ट्स दिए.

रुबीना ने गिफ्ट्स के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर एक लंबा पोस्ट भी लिखा है. उन्होंने लिखा- ''जब कोई मुझसे पूछता है कि हमारे शो की सफलता का राज क्या है, तब मैं हमेशा कहती हूं 'हमारी टीम'. ये एक छोटा सा उदाहरण है ये बात साबित करने के लिए. अपने टीम मेट को जानना और उनके साथ खुशी बांटना सबसे बड़ा सीक्रेट है. सेट पर ब्राइड की वापसी पर ऐसा वेलकम मिला. थैंक्यू.''

जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते' के खिलाफ एफआईआर दर्ज

जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ का ट्रेलर 28 जून को रिलीज हुआ था. जॉन के इस नए ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा था. अब यह ट्रेलर मुश्किलों में फंसता नजर आ रहा है. हैदराबाद में बीजेपी के एक नेता ने इसके खिलाफ एफईआर दर्ज कराई है.

बीजेपी माइनॉरिटी मोर्चा के सिटी जनरल सेक्रेटरी सैय्यद अली जाफरी का कहना है कि फिल्म का ट्रेलर धार्मिक भावनाओं को आहत करता है उनका कहना है कि 'ट्रेलर में मुहर्रम को गलत तरीके से दिखाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मजदूर की आवाज के मूरीद हुए शंकर महादेवन, साथ गाना चाहते हैं गाना

शंकर महादेवन को कौन नहीं जानता उनकी गिनती देश के सबसे सफल सिंगर्स में होती है. लाखों-करोड़ों फैंस उनकी आवाज के दिवाने है. लेकिन ऐसा भी कोई है जिसके दिवाने शंकर महादेवन हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस शख्स का वीडियो शेयर किया है जिसमें एक मजदूर गाना गाते हुए नजर आ रहा है.

शंकर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा ''यह आदमी कौन है ? इसे कहते हैं मेहनत का फल मिलना. जब मैंने ये गाना सुना तो मुझे अपने देश पर गर्व महसूस हुआ. यहां इतने टैलेंटेड और कला के धनी लोग पैदा होते हैं.''

आखिरकार शंकर महादेवन ने गाना गाने वाले शख्स का नंबर ढूंढ़ा निकाला और उनसे बात की.राकेश ने उनसे मिलने की इच्छा जताई. शंकर ने कहा कि वो उनसे सिर्फ मिलेंगे नहीं साथ में गाना भी रिकॉर्ड करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगली फिल्म में जल्द दिखेंगे कार्तिक और कृति

सोनू की टीटू की स्वीटी फिल्म से फेमस हुए बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और एक्ट्रेस कृति सैनन अपनी अपकमिंग फिल्म 'लुका छुपी' में काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हैं. फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' की सफलता से खुश कार्तिक ने सोमवार को ट्वीट कर के अपनी अगली फिल्म की जानकारी दी है, "अगली फिल्म #लुकाछुपी. बहुत ज्यादा एक्साइटेड. "

अगली फिल्म में कार्तिक मथुरा के रहने वाले एक टीवी रिपोर्टर की भूमिका में नजर आएंगे. कृति सैनन फिल्म में ऐसी लड़की की भूमिका में हैं जो दिल्ली जाकर पढ़ाई करती है और पिर अपने होमटाउन लौट आती है. मैडॉक फिल्मस के बैनर तले बन रही 'लुका छुपी' की शूटिंग अगस्त से शुरू होगी.

यह भी पढ़ें: Qपटनाः कांग्रेस का नीतीश को ऑफर, तेज प्रताप ने दी धमकी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×