‘नहीं मांगूंगा अपनी फिल्मों के लिए माफी’-करण जौहर
नेपोटिज्म के लिए हमेशा ताने सुनने वाले करण जौहर ने कहा है कि वो अपनी बनाई फिल्मों के लिए कभी माफी नहीं मांगेंगे. हालांकि बदलते वक्त के साथ वह सिनेमा बनाने की अपने स्टायल को बदलने के लिए तैयार हैं.
“मैंने जिस किस्म की फिल्में बनाई है वो इसलिए क्योंकि मैं एक अलग माहौल में बड़ा हुआ हूं और जो मेरे सोचने के तरीके के साथ जुड़ी हुई थी. मैं हमेशा सोचता था कि सिनेमा असल जीवन से कहीं ज्यादा है और इसलिए मैंने ऐसे किरदार बनाए जिनकी लोग तमन्ना करते हैं. लेकिन मुझे ये स्वीकारना होगा और निश्चित करना होगा कि मेरे किरदार और भी ज्यादा जमीन से जुड़े हुए और वास्तविक हो ताकि वह अब और ज्यादा चमक-धमक वाले नहीं लगे.”करण जौहर
करण मुंबई में एक बुक लॉन्च के मौके पर मीडिया से बात कर रहे थे.
पाकिस्तानी बॉक्सर आमिर खान के साथ नजर आए रणवीर-दीपिका
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अभी लंदन में मौजूद हैं. ऐसे में पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश बॉक्सर आमिर खान के साथ पोज देते देखा गया. आमिर ने इंस्टाग्राम पर रणवीर और दीपिका संग अपनी 'लवली मीटिंग' की कई सारी फोटो शेयर की हैं. कैप्शन में उन्होंने लिखा, "लंदन में मस्ती करते हुए भारत के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के साथ प्यारी मीटिंग."
रणवीर और दीपिका फिलहाल लंदन में अपनी आने वाली फिल्म '83' की शूटिंग में व्यस्त हैं. यह फिल्म साल 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत के ऐतिहासिक जीत पर आधारित है. इसमें रणवीर टीम के कप्तान कपिल देव और दीपिका उनकी पत्नी रोमी के किरदार में नजर आएंगी.
अमिताभ ने बताया खराब हो चुका है उनका 75 फीसदी लिवर
अमिताभ बच्चन ने एक टीवी चैनल के प्रोग्राम में बताया कि उनका लिवर 74 फीसदी खराब हो गया है. टीवी चैनल एनडीटीवी के स्वास्थ्य इंडिया की लॉन्चिंग के मौके पर अमिताभ ने कहा,
“मैं हमेशा अपने पर्सनल उदाहरण को बताता रहता हूं और आपको इन सबके बारे में जागरूक करने की कोशिश करता हूं और पब्लिकली मुझे यह कहने में बुरा नहीं लगता कि मैं एक टीबी और हेपेटाइटिस बी का मरीज रहा हूं. खराब ब्लड सर्कुलेशन होता रहा और फिर मेरे लिवर का 75 फीसदी हिस्सा खराब हो गया है, मैं 25 फीसदी पर जिंदा रह रहा हूं.”
पोलियो, हेपेटाइटिस बी, टीबी और डायबीटिज जैसे कई स्वास्थ्य अभियानों के साथ जुड़ चुके हैं 76 साल के अमिताभ ने लोगों से इनका टेस्ट और इनके निदान कराने का आग्रह किया.
करण देओल ने गाने की शूटिंग को बताया चैलेंजिग
सनी देओल के बेटे करण देओल का कहना है कि उनकी डेब्यू फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ के लिए ‘हो जा आवारा’ गाने की शूटिंग फिजिकली चैलेंजिंग थी.
मंगलवार को रिलीज हुए इस गाने में करण और सेहर बंबा की केमिस्ट्री साफ देखी जा सकती है. इस गाने की शूटिंग हिमाचल प्रदेश के विभिन्न भागों में की गई जैसे कि काजा, तबो, स्पीति वैली की है. करण ने कहा, ‘‘गाने के लिए शूटिंग करते वक्त हमने काफी अच्छा वक्त गुजारा. शूटिंग के दौरान रैपलिंग से लेकर नदी पार करने के लिए जिप लाइनिंग तक हमने कई एडवेंचर स्पोटर्स किए. हालांकि ये सब फिजिकली चैलेंजिंग था, लेकिन मैंने 'हो जा आवारा' की पूरी शूटिंग का आनंद लिया.’’
इस गाने को ऐश किंग और मोनाली ठाकुर ने अपनी आवाज दी है और सिद्धार्थ और गरिमा ने गीत के बोल लिखे हैं. सनी देओल ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. यह फिल्म 20 सितंबर को रिलीज होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)