ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी: मराठी शो में श‍िल्पा का कैमियो, दबाव में हैं टाइगर श्रॉफ!

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें  

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आखिर क्यों दबाव में हैं टाइगर श्रॉफ?

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें  

एक्टर टाइगर श्रॉफ का कहना है कि वो अपनी आगामी फिल्मों 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' और 'बागी-3' की रिलीज को लेकर दबाव में हैं. उन्होंने 2018 में 'बागी-2' जैसी सफल फिल्म की थी.

डब्बू रत्नानी 2019 के कैलेंडर लॉन्चिंग की पार्टी में टाइगर ने ये पूछे जाने पर कि क्या वो 'बागी-2' को मिली शानदार सफलता के बाद अपनी आगामी फिल्मों को लेकर दबाव महसूस कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा, "बिल्कुल. दबाव है क्योंकि मैंने 'बागी-2' के इतना शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद नहीं की थी. एक फ्रेंचाइज के तौर पर 'बागी' सीरीज की फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें हैं और सिर्फ यही नहीं, मैं 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' भी कर रहा हूं जो कि बहुत बड़ी फ्रेंचाइज है."

इन दोनों फिल्मों के अलावा टाइगर यशराज प्रोडक्शंस की एक फिल्म में अपने आदर्श ऋतिक रोशन के साथ नजर आएंगे. फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘लुका छुपी’ का पहला गाना रिलीज, कार्तिक-कृति का जबरदस्त डांस

'लिव-इन' रिलेशनशिप की परेशानियों को कॉमिक अंदाज में दिखाती कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म 'लुका छुपी' का पहला गाना 'पोस्टर लगवा दो' रिलीज हो गया है. ये अक्षय कुमार और उर्मिला मातोंडकर के पुराने गाने का रीमिक्स है. इस डांस नंबर गाने को मीका सिंह और सुनंदा शर्मा ने गाया है. व्हाइट नॉयज स्टूडियोज ने गाना लिखा है. इस गाने को साल का पहला पार्टी एंथम भी कहा जा सकता है.

ये गाना 1997 में आई अक्षय कुमार और उर्मिला मातोंडर की फिल्म ‘अफलातून’ के गाने ‘ये खबर छपवा दो अखबार में’ का रीमिक्स है. उस वक्त दोनों का ये गाना काफी हिट हुआ था. अक्षय कुमार ने गाने के रिलीज से पहले खुद इसका प्रमोशन किया था. उन्होंने कार्तिक और कृति के साथ इस गाने पर डांस भी किया था.

बिग बॉस-11 की विनर श‍िल्पा श‍िंदे का मराठी में कैमियो

बिग बॉस-11 की विनर श‍िल्पा श‍िंदे इन द‍िनों एक मराठी शो की शूटिंग में ब‍िजी हैं. सेट से उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं. इसमें शिल्पा एक मराठी ट्रेड‍िशनल गेटअप में नजर आ रही हैं. जल्द ही शिल्पा शिंदे मराठी टीवी शो 'छतरीवाली' में कैमियो करते नजर आएंगी. ये पहला मौका होगा, जब फैंस उन्हें किसी मराठी गाने पर डांस करते देखेंगे.

श‍िल्पा श‍िंदे 'भाभी जी घर पर हैं' शो से चर्चा में आई थी. इसमें उन्होंने अंगूरी भाभी का किरदार निभाया था. इसके बाद सीधे बिग बॉस के ग्यारहवें सीजन में नजर आईं. इस शो में फैंस ने उन्हें खूब पसंद किया था और इस शो का विजेता भी बनाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रहीं रवि किशन की बेटी रीवा

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें  

भोजपुरी फिल्मों के मशहूर एक्टर रवि किशन की बेटी रीवा शुक्ला भी अब एक्टिंग में कदम रखने जा रही हैं. रीवा निर्माता नितिन मनमोहन की फिल्म 'सब कुछ मंगल है' से फिल्मी दुनिया में कदम रख रही हैं. खास बात है कि निर्माता नितिन मनमोहन की ही फिल्म 'आर्मी' से रवि किशन की पहचान भी बॉलीवुड में बनी थी और उन्हीं की फिल्म से रीवा भी बॉलीवुड में कदम रख रही हैं.

रीवा ने बताया, "मैं अमेरिका में थी तब पापा रवि किशन के दोस्त मोईन बेग अंकल का फोन आया और उन्होंने ही खुशखबरी दी." रीवा की पहली फिल्म में पद्मिनी कोल्हापुरी का बेटा प्रियांक भी एक्टिंग में उतर रहा है जबकि अक्षय खन्ना भी इस फिल्म में होंगे.

रीवा इससे पहले नसीरूद्दीन शाह के प्ले ग्रुप के साथ एक साल तक अभिनय कर चुकी हैं. रीवा ने अमेरिका के 'ऐक्टिंग कॉर्प इंस्टीट्यूट से डेढ़ साल तक एक्टिंग की ट्रेनिंग भी ली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘नरेंद्र मोदी’ बायोपिक में कौन-कौन सितारे?

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिंदगी पर बनने वाली बायोपिक की शूटिंग शुरू हो गई है. इसके साथ ही फिल्म की पूरी स्टारकास्ट का ऐलान कर दिया गया है. 'नरेंद्र मोदी' फिल्म में विवेक ओबरॉय पीएम मोदी का किरदार निभाते नजर आएंगे. इसके साथ ही इस फिल्म में बोमन ईरानी, जरीना वहाब, बरखा बिष्ट सेनगुप्ता, मनोज जोशी, प्रशांत नारायणन, अंजन श्रीवास्तव, अक्षत आर सलूजा, यतिमन कार्येकर और राजेंद्र गुप्ता नजर आएंगे.

इसे 'सरबजीत' और 'मैरी कॉम' जैसी बायोपिक फिल्में बना चुके ओमंग कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म का पोस्टर लॉन्च किया जा चुका है, जिसमें विवेक ओबरॉय काफी हद तक नरेंद्र मोदी जैसे दिख रहे हैं. पोस्टर लॉन्च के मौके पर ओबरॉय ने कहा था:

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×