ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी: तानाजी पर सियासी बहस,ब्रह्मास्त्र में नागार्जुन की एंट्री

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें  

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

तानाजी पर महाराष्ट्र की पार्टियों में बहस तेज

अजय देवगन और सैफ अली खान की फिल्म तानाजी पर राजनीतिक पार्टियों ने विवाद शुरू कर दिया है. एक तरफ राज ठाकरे की एमएनएस ने फिल्म का समर्थन किया है वहीं एनसीपी ने फिल्ममेकर्स से तथ्यों और ऐतिहासिक किरदारों के साथ छेड़छाड़ न करने के लिए कहा है.

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें  
तानाजी का पोस्टर
(फोटो: क्विंट हिंदी)

ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि राज ठाकरे की एमएनएस किसी फिल्म का समर्थन कर रही है. जबकि एमएनएस फिल्मों का विरोध करने के लिए जानी जाती है. आमतौर पर देखा गया है कि एमएनएस उन हिंदी फिल्मों का विरोध करते हैं जो मराठी में डब की हुई होती हैं. लेकिन इस बार एमएनएस कहा है कि इस फिल्म को जितनी ज्यादा भाषाओं में डब किया जा सकता है उतनी भाषा में किया जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रह्मास्त्र फिल्म की कास्ट से जुड़े नागार्जुन

अयान मुखर्जी की डायरेक्शन में बन रही बहुचर्चित फिल्म ब्रम्हास्त्र में रणवीर कपूर, अमिताभ बच्चन और आलिया भट्ट काम कर रहे हैं. अब इस फिल्म की कास्ट में एक और बड़े सुपरस्टार के तौर पर नागार्जुन शामिल हो रहे हैं. इस फिल्म में नागार्जुन एक आर्केलॉजिस्ट के किरदार में नजर आएंगे.

एसिड अटैक पीड़िता की शादी पर शाहरुख खान ने दी बधाई

शाहरुख खान की संस्था मीर फाउंडेशन एसिड अटैक पीड़ितों की सालों से मदद करती आई है. शाहरुख ने ट्विटर पर एक एसिड अटैक को शादी की बधाई दी है. शाहरुख ने ट्वीट किया, ‘‘अनुपमा को नई जिंदगी शुरू करने के लिए बधाई और मेरा प्यार. आपका संसार खुशियों और रोशनी से भरा रहे. तुम दोनों मिलकर अपनी शादी में खुश रहने की दुगुनी वजह बनों.’’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ग्रैमी के लिए नॉमिनेट हुए निक जोनस और उनके भाई

प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति और उनके भाइयों कों ग्रैमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेट होने के लिए बधाई दी है. निक जोनस के म्यूजिक बैंड जोनस ब्रदर्स इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुई है. जोनस भाइयों के एल्बम ‘हैप्पिनेस बिगिंस’ गाना ‘सकर’ बेस्ट पॉप डुओ/ग्रुप परफॉर्मेंस की कैटेगरी में नॉमिनेट हुआ है.

प्रियंका चोपड़ा ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है और लिखा है ‘‘आप पर मुझे बेहद गर्व है.’’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आर बाल्की हर बार अलग आईडिया लेकरआते हैं: अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन ने आईएफएफआई के 50वें एडिशन के इंडियन पैनोरमा सेक्शन का उद्घाटन किया. इस प्रोग्राम की शुरुआत आर.बाल्की की फिल्म ‘पा’ से हुई, जिसमें बेहतरीन एक्टिंग के लिए अमिताभ बच्चन को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. फिल्म में अमिताभ ने प्रोजेरिया से ग्रस्त एक बच्चे का किरदार निभाया था. फिल्म पा के डायरेक्टर के बारे में बात करते हुए अमिताभ ने कहा,

“हर बार जब मैं बाल्की के साथ काम करता हूं. वह अलग आईडिया के साथ आते हैं. मैं हर बार उनसे यह पूछता रह जाता हूं कि आखिर ऐसे आईडिया तुम्हें आते कहां से हैं, इसके बारे में सोचने से पहले तुमने क्या पीया था, हालांकि वह अपनी प्रोजेक्ट में सफल रहे हैं. वह हटके विचारों के साथ आते हैं.”

अमिताभ बच्चन ने आर बाल्की के साथ 'पा', 'शमिताभ' और 'चीनी कम' में काम किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×