ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी:अली जफर ने यौन शोषण मामले में दी सफाई,अक्षय कुमार हुए घायल

‘केसरी’ के सेट पर घायल हुए ‘खतरों के खिलाड़ी’ अक्षय कुमार, ‘ओमेर्टा’ को मिला ‘ए’ सर्टिफिकेट, फिल्म की रिलीज टली

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एक्टर अली जफर ने यौन शोषण के आरोपों को किया खारिज

पाकिस्तानी सिंगर मीशा शफी ने फेमस एक्टर अली जफर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था, जिससे हिंदुस्तान और पाकिस्तान के फैंस में खलबली मच गई थी. सिंगर मीशा शफी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा था कि अली ने उनका कई बार यौन शोषण किया है, लेकिन अली ने सफाई देते हुए सभी आरोपों को खारिज किया है.

अली ने आरोपों को खारिज करते हुए लिखा है कि 'मिस शफी ने जो मुझ पर शोषण के आरोप लगाए हैं उनको मैं खारिज करता हूं. मैं इससे कानूनी तरीके से निपटूंगा. सोशल मीडिया पर आरोप लगा कर इस आंदोलन, मेरे परिवार, इंडस्ट्री और मेरे फैंस को अनादर नहीं करूंगा. मुझे विश्वास है कि सच की हमेशा जीत होती है.'

आपको बता दें कि पाकिस्तान के अलावा भारत में भी अली की काफी अच्छी फैंन फालोविंग है. 2016 में उन्होंने आलिया भट्ट और शाहरुख खान की फिल्म 'डियर जिंदगी' में कैमियो भी किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘केसरी’ के सेट पर घायल हुए ‘खतरों के खिलाड़ी’ अक्षय कुमार

अक्षय कुमार अपनी आनेवाली फिल्म ‘केसरी’ के लिए वाई (सातारा, महाराष्ट्र) में शूट कर रहे थे जहां उन्हें चोट लगने की खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, अक्षय इस फिल्म के लिए क्लाइमैक्स सीन शूट कर रहे थे. इस सीन में अक्षय को काफी एक्शन और मारधाड़ वाले सींस करने थे. इन सींस को शूट करने के दौरान अक्षय को चोट लगने की खबर सामने आई है.

खबरों के मुकाबिक अक्षय को डॉक्टरों ने मुंबई लौटने की सलाह दी, लेकिन अक्षय मुंबई लौटना नहीं चाहते और इसलिए वो वाई में ही रुके हुए हैं. फिलहाल, फिल्म के क्लाइमैक्स सीन की शूटिंग रद्द कर दी गई है.

यह भी पढ़ें: जाह्नवी कपूर ने इस तरह पूरी की फैन्स की मुराद...

'ओमेर्टा' को मिला 'ए' सर्टिफिकेट, फिल्म की रिलीज टली

हंसल मेहता की फिल्म 'ओमेर्टा' को आखिरकार 'ए' सर्टिफिकेट के साथ सेंट्रल फिल्म सर्टिफिकेट बोर्ड ने मंजूरी दे दी है. यह फिल्म अहमद उमर सईद शेख की पूरे विश्व में आतंकवादी गतिविधियों के बारे में है.

‘केसरी’ के सेट पर घायल हुए ‘खतरों के खिलाड़ी’ अक्षय कुमार, ‘ओमेर्टा’ को मिला ‘ए’ सर्टिफिकेट, फिल्म की रिलीज टली
राजकुमार राव अभिनीत
(फोटो: Screengrab)

हंसल मेहता पहले भी अपनी फिल्मों को लेकर सेंसर बोर्ड से दो-दो हाथ कर चुके हैं. वह 'ओमेर्टा' में छेड़छाड़ नहीं किए जाने को लेकर सेंसर बोर्ड से जूझने के लिए तैयार थे. इससे पहले एक प्रोग्राम में उन्होंने कहा था कि वह एक भी कट लगाने की इजाजत नहीं देंगे.

हालांकि, फिल्म सिर्फ एक कट लाने का आदेश दिया गया है. फिल्म 'ओमेर्टा' के निर्माता फुरकान खान ने कहा,

“हमें फिल्म के इस सीन से राष्ट्रगान को हटाने के लिए कहा गया है और इसकी जगह पर बैंकग्राउंड म्यूजिक को रखने के लिए कहा गया है. हमने खुशी से इसका पालन किया और फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिला, जिसकी फिल्म हकदार है.”

फिल्म की रिलीज शुक्रवार को तय थी, लेकिन अब यह 4 मई को रिलीज होगी. इसका मुकाबला उमेश शुक्ला की अमिताभ बच्चन-ऋषि कपूर की पिता-पुत्र संबंधों पर आधारित कॉमेडी फिल्म '102 नॉट ऑउट' से होगा जो उसी दिन रिलीज होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दीपिका पादुकोण टाइम मैगजीन की 100 असरदार लोगों की लिस्ट में

मशहूर इंटरनेशनल मैगजीन टाइम की 100 असरदार लोगों की सूची में इस बार दीपिका पादुकोण, विराट कोहली और ओला कैब के को-फाउंडर भावीश अग्रवाल को शुमार किया गया है. दीपिका इसमें शामिल होने वाली एक मात्र भारतीय फिल्म स्टार हैं. मैगजीन की कलाकारों की सूची में निकोल किडमैन, रयान कुगलर और गेल गेडट, स्टर्लिंग के ब्राउन, ह्यू जैकमेन के साथ दीपिका पादुकोण का भी नाम है.

‘केसरी’ के सेट पर घायल हुए ‘खतरों के खिलाड़ी’ अक्षय कुमार, ‘ओमेर्टा’ को मिला ‘ए’ सर्टिफिकेट, फिल्म की रिलीज टली
दीपिका पादुकोण
( फोटो:द क्विंट )

इस साल की लिस्ट में हॉलीवुड अभिनेत्री निकोल किडमैन , ‘ वंडर वुमेन ' फिल्म की अभिनेत्री गैल गडोट , राजकुमार हैरी , उनकी मंगेतर और टीवी अभिनेत्री मेगन मार्कल , लंदन के मेयर सादिक खान , अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप , जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे , कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो , सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान , चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग , उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन , आयरलैंड के भारतीय मूल के प्रधानमंत्री लियो वराडकर , बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और गायिका रिहाना भी शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कठुआ मामले पर आलिया ने कहा, आशा है न्याय होगा

एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर के कठुआ जिले में आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की वीभत्स घटना से वह बहुत गुस्सा और दुखी हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें आशा है कि उसे न्याय मिलेगा. आलिया के जहन में अपनी अपकमिंग फिल्म 'राजी' की कश्मीर में शूटिंग की खास यादें हैं. एक्ट्रेेस 'राजी' के एक गाने के लॉन्च के लिए यहां मौजूद थीं

‘केसरी’ के सेट पर घायल हुए ‘खतरों के खिलाड़ी’ अक्षय कुमार, ‘ओमेर्टा’ को मिला ‘ए’ सर्टिफिकेट, फिल्म की रिलीज टली
आलिया भट्ट बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट की बेटी हैं
(फोटो: फेसबुक)

दुष्कर्म-हत्या की घटना पर आलिया ने कहा, "यह बहुत ही अशोभनीय, शर्मनाक और भयानक घटना है. एक लड़की, एक महिला और एक व्यक्ति के तौर पर और देश के एक नागरिक के रूप में मुझे बहुत बुरा लगा और दुख हुआ कि इस तरह की घटना हुई है."

उन्होंने कहा,

“मैं कई दिनों से इस मामले के बारे में पढ़ रही हूं, लेकिन मैंने पिछले दो दिनों से इसकी कोई नई जानकारी नहीं ली क्योंकि अगर मैं इसे और पढ़ूंगी तो यह मुझे और ज्यादा दुखी, नाराज और गुस्सा दिलाएगी. मैं दिल से आशा करती हूं कि न्याय होना चाहिए. हमें वास्तव में बाहर निकलना चाहिए और इसकी निंदा करनी चाहिए ताकि ऐसा बार बार न हो.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×