सलमान खान की 'रेस 3' के साथ रिलीज होगा 'लवरात्रि' का टीजर
एक्टर सलमान खान और जैकलिन फर्नांडिस की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'रेस 3' इस हफ्ते ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है. 'रेस 3' की रिलीज के दौरान एक्टर आयुष शर्मा की फिल्म 'लवरात्रि' का टीजर भी रिलीज किया जाएगा. सलमान खान फिल्म्स के बैनर तहत बनी 'लवरात्रि' के साथ आयुष शर्मा और वारिना हुसैन बॉलीवुड में अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. गुजरात की पृष्ठभूमि पर आधारित इस प्रेम कहानी का आगाज नवरात्रि के शुभ अवसर से होता है.
ईद के अवसर पर रिलीज हो रही ‘रेस 3’ के निर्माताओं का दावा है कि फिल्म दर्शकों के लिए एक्शन, सस्पेंस, रोमांस और ब्लॉकबस्टर गानों के साथ एक कंपलीट पैकेज साबित हो सकती है
फिल्म में सलमान खान, जैकलिन फर्नांडिस, अनिल कपूर, डेजी शाह, बॉबी देओल और साकिब सलीम जैसे कलाकार शामिल हैं. सलमान खान फिल्म्स और रमेश तौरानी की इस फिल्म को टिप्स फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है रेमो डिसूजा ने 'रेस 3' के डायरेक्शन की कमान संभाली है.
‘विश्वरूपम 2’ ट्रेलर लॉन्च: धमाकेदार एक्शन के साथ कमल हासन की वापसी
लंबे इंतजार के बाद कमल हासन की फिल्म ‘विश्ववरूपम 2’ का ट्रेलर मंगलवार को लॉन्च कर दिया गया. आमिर खान ने ट्रेलर के हिंदी वर्जन को डिजिटली लॉन्च किया, जबकि फिल्म के तमिल और तेलुगू वर्जन को श्रुति हासन और जूनियर एनटीआर ने लॉन्च किया.
फिल्म कमल हासन के निर्देशन में बनी है, जिन्होंने अतुल तिवारी के साथ मिलकर इसकी स्क्रिप्ट भी लिखी है.
'विश्वरूपम' का ये सीक्वल पॉलिटिकल स्पाई थ्रिलर है. फिल्म में राहुल बोस, पूजा कुमार, एंड्रिया जर्मीया, शेखर कपूर, वहीदा रहमान, जयदीप अहलावत, नासिर, अनंत महादेवन, यूसुफ हुसैन और राजेंद्र गुप्ता भी हैं.
'विश्वरूपम' घिरी थी विवादों में
2013 में रिलीज हुई 'विश्वरूपम' अच्छे रिव्यू मिलने के बावजूद विवादों में घिर गई थी. इस फिल्म में आतंकवाद के खिलाफ जंग में भारतीय सुरक्षा सेवाओं की भागीदारी को दिखाया गया था. मुस्लिम नागरिक संगठनों के विरोध ने तमिलनाडु में फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया था. इसके चलते मलेशिया, श्रीलंका और सिंगापुर जैसे विदेशी मार्केट में भी फिल्म पर बैन लग गया था. बाद में इस फिल्म के विवादित सीन्स को मोर्फिंग/म्यूटिंग करने के बाद रिलीज किया गया था. 'विश्वरूपम 2' 10 अगस्त को रिलीज होगी.
दिलजीत दोसांझ की 'सूरमा' का ट्रेलर रिलीज
दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सूरमा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसमें भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह की जीवन को दिखाया गया है. 'सूरमा' में संदीप के संघर्ष भरे दौर को दिखाया गया है, जहां अचानक चली गोली से घायल होने पर वह लकवे का शिकार हो गए और उसके बाद अपने पैरों पर फिर से खड़े होने में संदीप को लगभग दो साल का लंबा वक्त लग गया.
शाद अली के निर्देशन में बनी फिल्म में दिलजीत दोसांझ के साथ तापसी पन्नू और अंगद बेदी भी नजर आएंगे.'सूरमा' 13 जुलाई, 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
जाह्नवी कपूर डेब्यू फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर इमोशनल हुई
जाह्नवी कपूर सोमवार को अपनी पहली फिल्म 'धड़क' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर थोड़ी नर्वस नजर आईं. इस खास मौके पर अपनी मां श्रीदेवी को यादकर भावुक हो गईं. जाह्नवी ने कहा,
“मैं निश्चित रूप से आज उन्हें याद कर रही हूं. उन्होंने सबसे बड़ी और मददगार सुझाव यह दी थी कि कड़ी मेहनत करो और हर भावना को महसूस करो.”
इस मौके पर जाह्नवी के पिता बोनी कपूर भी मौजूद थे, जो श्रीदेवी के जाने के बाद से लगातार उन्हें सहयोग देते रहे हैं. जाह्न्वी ने कहा, "पापा ने मुझे एक्टिंग संबंधी कोई सुझाव नहीं दिया लेकिन प्यार, प्रोत्साहन और काफी सहयोग दिया है, तो मुझे लगता है कि काफी है."
जाह्नवी ने कहा कि फिल्म की शूटिंग का पहला दिन काफी मजेदार था. उन्होंने कहा, "हम लोग घबराए हुए नहीं थे क्योंकि शशांक ने पहले से ही पारिवारिक माहौल बना दिया था .शॉट देने से पहले हमने काफी रिहर्सल किया, तो चीजें आसान और मजेदार हो गईं." 'धड़क' 20 जुलाई को रिलीज हो रही है.
अक्षय की फिल्म का चीन में जलवा, कर रही है रिकॉर्ड तोड़ कमाई
अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म ''टॉयलेट एक प्रेम कथा'' चीन में रिलीज होने के बाद तीसरे दिन भी अपना परचम लहराने में कमयाब रही है. भारत के बाद चीन में भी ये फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है.
फिल्म ने शुक्रवार को 2.35 मिलियन डॉलर, शनिवार को 3.55 मिलियन डॉलर और रविवार को 3.16 मिलियन डॉलर की कमाई की है. इस हिसाब से फिल्म की कुल कमाई 9.06 मिलियन डॉलर यानी 61.04 करोड़ हो गई.
यह भी पढ़ें: Q लखनऊ: मोदी सरकार पर भड़कीं मायावती, वाराणसी पुल हादसे की रिपोर्ट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)