ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी:IPLके फिनाले में सलमान का डांस,रोहिंग्या कैंप में प्रियंका

सुबह सुबह लीजिए एंटरटेनमेंट का डोज

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आईपीएल के फिनाले में सलमान और जैकलिन का परफॉमेंस

इंडियन प्रीमियर लीग 11 के फिनाले में सलमान खान और जैकलिन फर्नाडीज अपनी अगली फिल्म 'रेस 3' के प्रमोशन के लिए 'हीरिये' गाने पर परफॉर्मेंस देंगे. आईपीएल के इस सीजन का फाइनल मैच 27 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.

हाल ही में रिलीज हुए 'रेस 3' के गीत 'हीरिये' में सलमान खान और जैकलिन फर्नाडीज नजर आ रहे हैं.

फिनाले में सलमान खान और जैकलिन फर्नाडीज एक सेग्मेंट की मेजबानी करेंगे. इसके साथ ही सलमान आईपीएल की अपनी पसंदीदा टीम और खिलाड़ी के नाम का खुलासा भी करेंगे. इस फिनाले में डेजी शाह और लूलिया वंतूर भी होंगी.

फिल्म में सुपरस्टार सलमान, जैकलिन, अनिल कपूर और डेजी शाह के अलावा, बॉबी देओल और साकिब सलीम जैसे बेहतरीन कलाकारों को भी मुख्य भूमिका में देखा जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बांग्लादेश में रोहिंग्या शरणार्थी शिविरों के दौरे पर प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा रोहिंग्या शरणार्थी शिविरों के दौरे पर हैं. उन्होंने सोमवार को अपनी एक तस्वीर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. इस फोटो में वो फ्लाइट की खिड़की से बाहर देख रही हैं. दरअसल प्रियंका यूनिसेफ की वैश्विक सद्भावना दूत हैं.

प्रियंका ने फोटो ट्वीट करते हुए कहा, "मैं यूनिसेफ फील्ड विजिट पर रोहिंग्या शरणार्थी शिविरों के दौरे पर हूं. मेरे अनुभवों को साझा करने के लिए मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करें. बच्चे बेघर हो गए हैं, दुनिया को ख्याल रखने की जरूरत है. हमें ख्याल रखना चाहिए."

प्रियंका पिछले एक दशक से यूनिसेफ के साथ जुड़ी हैं. उन्हें 2010 में बाल अधिकारों के लिए यूनिसेफ का राष्ट्रीय और वैश्विक सद्भावना दूत बनाया गया था. वह पर्यावरण, स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला अधिकारों से जुड़े कार्यक्रमों को प्रमोट करती हैं.

संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, अगस्त 2017 से लेकर अब तक लगभग 7,00,000 शरणार्थी म्यांमार से पलायन कर बांग्लादेश के कॉक्स बाजार पहुंच चुके हैं.

'डेडपूल 2' ने भारत में पहले वीकेंड में की 33 करोड़ से ज्यादा की कमाई

रेयान रेनॉल्ड्स की फिल्म 'डेडपूल 2' ने भारत में रिलीज के पहले वीकेंड में 33.4 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म निर्माताओं द्वारा जारी बयान के अनुसार, फिल्म ने रविवार को 11.5 करोड़ रुपये की कमाई की.

बयान के अनुसार, "डेडपूल 2 ने पहले वीकेंड में डेडपूल की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उम्मीद है कि यह फिल्म पहली फिल्म से दोगुनी से अधिक कमाई करेगी. फिल्म की वीकेंड की कमाई में इसके डब वर्जन से 49 फीसदी की कमाई हुई है, जिसमें अकेले हिंदी वर्जन से 41 फीसदी कमाई हुई."

फॉक्स स्टार इंडिया की ये फिल्म भारत में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जॉन अब्राहम की फिल्म में सुष्मिता के गाने पर थिरकेंगी नोरा

हीरोइन नोरा फतेही जॉन अब्राहम के साथ फिल्म 'बटला हाउस' में एक गाने पर थिरकती नजर आएंगी. ये गाना 1990 के दशक की फिल्म 'सिर्फ तुम' का 'दिलबर' है. 'बटला हाउस' में इसका रीमेक होगा. असल में ये गाना सुष्मिता सेन और संजय कपूर पर फिल्माया गया था.

नोरा ने ट्वीट कर कहा, "आपके लिए एक शानदार गीत आने वाला है! मैंने जॉन के साथ 1990 दशक के शानदार गीत 'दिलबर' की शूटिंग खत्म की है. मैं बहुत उत्साहित हूं. मुझे लग रहा है कि यह आपको पसंद आएगा."

सुबह सुबह लीजिए एंटरटेनमेंट का डोज

निखिल आडवाणी इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं जो 19 सितंबर 2008 की वास्तविक घटना पर आधारित है, जब दिल्ली के बटला हाउस में इंडियन मुजाहिद्दीन (आईएम) के आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चलाया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अक्षय ने ये क्या ‘खेल’ किया, किस डर से पुराना Tweet डिलीट किया?

एक बार कही हुई आपकी बातें वापस आकर भी आपको परेशान कर सकती हैं. खास तौर पर तब, जब वो बात ट्विटर पर कही गई हो. पुराने ट्वीट को ढू़ंढकर निकालने में आज की ट्विटरबाज पब्‍ल‍िक काफी तेज है. कुछ ऐसा ही हुआ बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार के साथ.

पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर एक तरफ सोशल मीडिया पर लोग BJP नेताओं को अपने वादे याद दिला रहे हैं. दूसरी तरफ अक्षय कुमार के भी एक पुराने ट्वीट पर लोगों की नजर पड़ गई. 2012 में किए गए इस ट्वीट में अक्षय बढ़ती कीमतों पर तंज कसते हुए साइकिल की सवारी करने की बात कर रहे हैं.

सुबह सुबह लीजिए एंटरटेनमेंट का डोज

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×