डायरेक्टर की अवॉर्ड वापसी, 13 साल बाद लौटाया पद्मश्री सम्मान
मणिपुरी फिल्ममेकर अरिबम श्याम शर्मा ने पद्मश्री सम्मान लौटाने का फैसला लिया है. उन्होंने Citizenship (Amendment) Bill के विरोध में अवॉर्ड वापसी की घोषणा की है. शर्मा को साल 2006 में सरकार ने पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया था.
83 साल के अरिबम श्याम शर्मा ने 14 फीचर और 31 नॉन-फीचर फिल्में बनाई हैं. मीडिया से बातचीत में शर्मा ने कहा कि उन्होंने नागरिकता संशोधन विधेयक 2016 के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन के साथ एकजुटता दिखाने के लिए ये अवॉर्ड वापस देने का फैसला लिया है.
अरिबम श्याम शर्मा मणिपुर के जाने-माने फिल्ममेकर हैं. उन्होंने 1972 में आई पहली मणिपुरी फिल्म 'Matamgi Manipur' से एक्टिंग में डेब्यू किया था. साल 2006 में मणिपुरी सिनेमा में योगदान के लिए उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. उन्हें ये सम्मान डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के हाथों से मिला था.
ए.आर. रहमान ने की फिल्म 'वाह जिंदगी' का म्यूजिक हुआ लांच
ऑस्कर विनर म्यूजिक डायरेक्टर ए.आर. रहमान ने अपकमिंग फिल्म 'वाह जिंदगी' का म्यूजिक लांच किया, जिसके जरिए उनके स्टूडेंट पराग छाबड़ा ने म्यूजिक डायरेक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की है. पराग रहमान के केएम म्यूजिक कंजर्वेटरी के छात्र रह चुके हैं. वह उनके साथ 'सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स', 'मॉम' और 'मोहनजो दारो' जैसी कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.
संजय मिश्रा, विजय राज, प्लाविता बोरठाकुर, नवीन कस्तूरिया और मनोज जोशी की ये फिल्म मेक इन इंडिया पर आधारित है. 'वाह जिंदगी' दिनेश एस. यादव ने डायरेक्ट की है. यह मार्च में रिलीज होगी.
'सेक्स एजुकेशन' का सीजन-2 आएगा
अमेरिकी एक्ट्रेस जिलियन एंडरसन और ब्रिटिश एक्टर आजा बटरफील्ड की कॉमेडी सीरीज 'सेक्स एजुकेशन' स्ट्रीमिंग वेबसाइट नेटफ्लिक्स पर दूसरे सीजन के साथ आएगा. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, वेबसाइट ने शुक्रवार को शो का दूसरा सीजन लाने की घोषणा की. आठ एपिसोड वाले सीजन के प्रोडक्शन का काम ब्रिटेन में जल्द शुरू किया जाएगा.

यह सीरीज दर्शकों को काफी पसंद आई है. 11 जनवरी को रिलीज होने के बाद से इसके पहले सीजन को चार हफ्ते में चार करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा.
'सेक्स एजुकेशन' की कहानी हाई स्कूल के एक 16 साल के स्टूडेंट ओटिस मिलबर्न के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दूसरों से थोड़ा अलग है. अपनी सेक्स-थेरेपिस्ट मां के साथ रहता है.
'मिशन : इम्पॉसिबल' की सीक्वल फिल्मों को रिलीज डेट मिली
'मिशन : इम्पॉसिबल' की अगली दो सीक्वल फिल्में 2021 और 2022 में रिलीज होंगी. वेबसाइट 'वेराइटी डॉट कॉम' के मुताबिक, पैरामाउंट पिक्चर्स ने फिल्म फ्रेंचाइज की अगली दो सीक्वल के लिए गर्मियों के आखिर में रिलीज की तारीखें निर्धारित की हैं. स्टूडियो ने शुक्रवार को घोषणा की है कि सीरीज की सातवीं फिल्म 23 जुलाई 2021 और आठवीं फिल्म पांच अगस्त 2022 को रिलीज होगी.

दोनों सीक्वल का डायरेक्शन क्रिस्टोफर मैकारी करेंगे. एक्टर टॉम क्रूज भी फिर से आईएमएफ एजेंट एथन हंट के रूप में नजर आएंगे.
कार्तिक आर्यन ने बताया, सारा और अनन्या में कौन हैं उनकी पसंद!
पिछले काफी समय से बॉलीवुड में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे के लिंक-अप की खबरें आ रही हैं. दोनों को अक्सर साथ में पार्टियों में देखा गया है, वहीं दोनों साथ में एक फिल्म भी करने जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सारा अली खान हैं, जो कार्तिक को लेकर अपनी दीवानगी कई बार जाहिर कर चुकी हैं.
हाल ही में कार्तिक ने ट्विटर पर अपने फैंस के सवालों के जवाब दिए. एक फैन ने उनके सारा अली खान और अनन्या पांडे में से किसी एक को चुनने के लिए कहा.
इसका जवाब कार्तिक आर्यन ने बड़ी ही चालाकी से दिया. कार्तिक ने लिखा, 'जिनका मैं फेवरेट हूं.' उनके इस जवाब के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वो सारा अली खान की बात कर रहे हैं. सारा कई मौकों पर कार्तिक आर्यन को लेकर अपनी पसंद बता चुकी हैं.
कार्तिक को डेट करना चाहती हैं सारा
सारा ने सबसे पहले कॉफी विद करण में बताया था कि कार्तिक आर्यन उनके क्रश हैं और वो उन्हें डेट करना चाहती हैं. इसके बाद भी कई इंटरव्यू में उन्होंने कार्तिक के साथ डेट पर जाने की इच्छा जाहिर की. कार्तिक ने भी जवाब में कहा था कि वो उनके साथ कॉफी पीना पसंद करेंगे.
यह भी देखें: Q लखनऊ: CM योगी ने की फोन से रैली, मायावती का BSP को जीत का मंत्र
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)