ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी: जॉन का रोमियो अंदाज, ‘द गांधी मर्डर’ भारत में रिलीज नहीं

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें  

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

'द गांधी मर्डर' भारत में नहीं होगी रिलीज

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें  
30 जनवरी, 1948 को हुई महात्मा गांधी की हत्या की घटना पर आधारिक है फिल्म
(फोटो: फिल्म पोस्टर)

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि (30 जनवरी) पर दुनियाभर में फिल्म ‘द गांधी मर्डर’ रिलीज होने जा रही है, लेकिन भारत में इसकी रिलीज कैंसिल कर दी गई है. फिल्म प्रोड्यूसर लक्ष्मी आर. अय्यर ने बताया, "हमने 'द गांधी मर्डर' को भारत में रिलीज न करने का फैसला लिया है. भारत एक बड़ा बाजार है, और यहां हर तरह के लोग हैं. दुर्भाग्यवश कुछ तत्वों ने हम लोगों को धमकी दी है, जिसमें शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाने की धमकी भी शामिल है."

धमकी के बारे में पूछे जाने पर अय्यर ने कहा, "ये अनजान लोग हैं और अनजान नंबरों से कॉल करते हैं. धमकी देने वाले निर्माताओं के परिवार, कारोबार से अच्छी तरह परिचित हैं."

करीम त्रैदिया और पंकज सहगल के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में महात्मा गांधी की 30 जनवरी, 1948 को हुई हत्या के पीछे की वास्तविक सच्चाई पर निर्माताओं की सोच को सामने रखती है. फिल्म में अमेरिकी एक्टर स्टीफन लैंग और दिवंगत एक्टर ओम पुरी के अलावा कई कलाकार नजर आएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कार्तिक आर्यन-कृति सेनन की ‘लुका-छुपी’ का पोस्टर देखा?

'प्यार का पंचनामा' से बॉलीवुड में एंट्री और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' से कामयाबी हासिल करने के बाद कार्तिक आर्यन एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर छा जाने को तैयार हैं. इस बार कार्तिक कृति सेनन के साथ फिल्म 'लुका छुपी' में नजर आएंगे. 'स्त्री' और 'हिंदी मीडियम' जैसी फिल्मों की प्रोडक्शन कंपनी  मैडॉक फिल्म्स के दिनेश विजान की ओर से प्रोड्यूस इस फिल्म को लक्ष्मण उटेकर ने डायरेक्ट किया है. देखिए फिल्म का पहला पोस्टर-

'लुका छुपी' मथुरा की पृष्ठभूमि पर आधारित एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. इसमें कार्तिक और कृति स्थानीय टीवी रिपोर्टर के तौर पर नजर आएंगे. फिल्म इस साल 1 मार्च को रिलीज होने जा रही है.

0

राहुल-पांड्या विवाद: करण खुद को मान रह हैं जिम्मेदार

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें  
फिल्म निर्माता करण जौहर खुद को जिम्मेदार मानते हैं
(फोटो: IANS)

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और लोकेश राहुल आज जिस विवाद के कारण मुश्किलों में हैं, उसके लिए फिल्म निर्माता करण जौहर खुद को जिम्मेदार मानते हैं. करण के शो 'कॉफी विद करण' पर ही हार्दिक और राहुल ने महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिए थे, जिसके बाद इन दोनों की काफी आलोचना हुई थी और बीसीसीआई ने इन दोनों पर बैन लगा दिया था.

करण इस समय वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम में हिस्सा ले रहे हैं और इसी दौरान 'ईटी नाओ' से इस मुद्दे पर बात करते हुए उन्होंने ये बातें कही. उन्होंने कहा, "मुझे कहना पड़ेगा कि मैं इसके लिए जिम्मेदार महसूस कर रहा हूं क्योंकि ये मेरा शो था. मेरा प्लटेफॉर्म था. मैंने उन्हें मेहमान की तरह बुलाया था इसलिए इस शो के जो भी परिणाम होते हैं वो मेरी जिम्मेदारी हैं. मैं कई रातों तक सोया नहीं सिर्फ इस बात को सोचते हुए कि मैं कैसे इस नुकसान की भरपाई करूं, कौन मेरी बात सुनेगा."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जॉन अब्राहम की रोमियो अकबर वॉल्‍टर का पोस्‍टर रिलीज

परमाणु और सत्यमेव जयते जैसी देशभक्ति फिल्मों के बाद जॉन अब्राहम एक और दमदार रोल में नजर आने वाले हैं. उनकी आगामी फिल्म 'रोमियो अकबर वॉल्‍टर' का बुधवार को पोस्‍टर रिलीज हो गया है. पोस्टर में जॉन मुंह में सिगरेट दबाए एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं. पोस्टर के बैकग्राउंड में भी जॉन के अलग-अलग लुक देखे जा सकते हैं.

जॉन अब्राहम ने ट्विटर पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ''एक आदमी, कई चेहरे. एक मिशन- अपने देश की सुरक्षा. #रॉ का 'रोमियो' प्रेजेंट कर रहा हूं. देशभक्‍त की सच्‍ची घटना पर आधारित.' ये फिल्म 12 अप्रैल 2019 को रिलीज होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

करणी सेना से कंगना रनोत ने माफी मांगने से किया इनकार

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें  
मणिकर्णिका का टीजर रिलीज 
फोटो:Twitter 

आगामी फिल्म ‘मणिकर्णिका’ की एक्ट्रेस कंगना रनोत ने करणी सेना से अपने बयान पर माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया है. मुंबई के एक इवेंट में मीडिया से बातचीत में कंगना ने कहा, "मैं करणी सेना से माफी नहीं मांगूगी, क्योंकि मेरी कोई गलती नहीं है. हमने करणी सेना को आश्वासन दिया है कि फिल्म में कोई आपत्तिजनक सीन नहीं है. इसलिए उन्हें हमारा सहयोग करना चाहिए."

पिछले दिनों फिल्म पर करणी सेना की आपत्ति के बाद कंगना ने कहा था, "फिल्म को 4 इतिहासकारों के साथ-साथ सेंसर बोर्ड से भी सर्टिफिकेट दिया है. इसके बाद भी अगर करणी सेना के लोग फिल्म को रोकते हैं, तो वो जान लें कि मैं भी राजपूत हूं और मैं उन्हें तबाह कर दूंगी." इसके बाद करणी सेना ने कंगना से अपने इस बयान पर माफी मांगने के लिए कहा था.

कंगना रनोत की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ 25 जनवरी को रिलीज हो रही है. ये रानी लक्ष्मीबाई के संघर्ष और अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई पर आधारित है. फिल्म में 1857 का विद्रोह दिखाया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×