CAA के खिलाफ महेश भट्ट ने आवाज उठाई
बॉलीवुड डायरेक्टर महेश भट्ट भी CAA के विरोध में आ गए हैं. उन्होंने प्रतिज्ञा ली कि वह नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) का समर्थन नहीं करेंगे. उन्होंने यहां कांग्रेस नेता संजय झा के साथ एक प्रदर्शन में भाग लिया. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें भट्ट प्रतिज्ञा लेते दिख रहे हैं. इस वीडियो में भट्ट कहते दिखाई दे रहे हैं कि, "हमें लगता है कि नागरिकता संशोधन बिल भेदभाव करता है और यह संवैधानिक मूल्यों का उल्लंघन करता है."
जमैका की टॉनी-एन सिंह बनीं मिस वर्ल्ड 2019
मिस वर्ल्ड 2019 का ताज जमैका की टोनी-एन सिंह के सिर सजा. इस प्रतियोगिता के लिए लंदन में एक शानदार समारोह का आयोजन किया गया था. वहीं भारत की सुमन राव प्रतियोगिता में दूसरी नंबर पर रहीं
सलमान के अनुसार, धोनी हैं 'दबंग खिलाड़ी'
सुपरस्टार सलमान खान के पसंदीदा क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि महेंद्र सिंह धोनी हैं.
स्टार स्पोर्ट्स के प्री-शो नेरोलेक क्रिकेट लाइव पर रविवार को सलमान ने बल्लेबाज केदार जाधव के साथ अपने लगाव के बारे में बात की और बताया कि वह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान धोनी की 'दबंग' शैली की कितनी तारीफ करते हैं.
“मैं केदार जाधव को व्यक्तिगत रूप से भी जानता हूं, वहीं मेरे पसंदीदा खिलाड़ी एमएस धोनी हैं. वह दबंग खिलाड़ी हैं”सलमान
सलमान खान की 'दबंग 3' 20 दिसंबर को रिलीज होगी.
पद्मिनी कोल्हापुरी के बेटे प्रियांक की बॉलीवुड में एंट्री
एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरी के बेटे प्रियांक शर्मा बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उनकी डेब्यू फिल्म का नाम 'सब कुशल मंगल' है, जिसमें उनके साथ अक्षय खन्ना भी नजर आएंगे.
डेब्यू को लेकर प्रियांक ने कहा, "यह सच में काफी शानदार अनुभव है. अपने शब्दों के जरिए मैं भावनाओं को व्यक्त नहीं कर पा रहा हूं. उनके विनम्र और प्यारे व्यवहार ने मुझे सेट पर कभी भी असहज महसूस नहीं होने दिया. "
यह भी पढ़ें: दिल्ली क्राइम, फैमिली मैन, लीला...2019 में आईं ये 10 हिट वेब सीरीज
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)