ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी: आमिर को मिला विजय का साथ,इम्तियाज ने की हॉलीवुड की तारीफ

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें  

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लाल सिंह चड्ढा में काम करने वाले हैं विजय सेथुपथी

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें  

आमिर खान की अगली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में तमिल फिल्म जगत के सुपरस्टार विजय सेथुपथि काम करने वाले हैं. ये बात खुद विजय ने कनफर्म की है. ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर खान के साथ करीना कपूर लीड रोल में नजर आने वाली हैं. ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड की ‘फॉरेस्ट गम्प’ की रीमेक है. फिल्म कंपैनियन वेबसाइट को दिए एक इंटरव्यू के दौरान विजय ने इस बात पर मुहर लगाई कि वो आमिर खान के साथ काम कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विदेशी भाषाओं की फिल्में ज्यादा असली और कलात्मक होती हैं: इम्तियाज अली

डायरेक्टर इम्तियाज अली का कहना है कि वह विदेशी भाषाओं में फिल्में देखना पसंद करते हैं क्योंकि उन्हें बेहतर ढंग से तैयार किया जाता है और वे ज्यादा कलात्मक होती हैं. गोवा में चल रहे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के 50वें एडिशन में 'द कंटेम्पररी फिल्ममेकर्स ऑफ डिफरेंट जेनरेशंस' पर एक सेशल के दौरान उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि उन्हें विदेशी भाषाओं में फिल्में देखना पसंद है.

‘‘मुझे लगता है कि विदेशी भाषाओं में फिल्में ज्यादा असली नजर आती हैं और कलात्मक होती हैं. उन्हें बेहतर ढंग से बनाया जाता हैं जिस वजह से इन्हें देखने में मजा आता है. भाषा से ज्यादा मैं निर्देशकों को फॉलो करता हूं. मैं डेविड लीन की फिल्में देखा करता था. जहां तक हिंदी की बात है तो मुझे बिमल रॉय, विजय आनंद और राज कपूर बेहद पसंद है.’’
0

मर्दानी-2 के प्रोमोशन में रानी मुखर्जी चलाएंगी जागरुकता अभियान

रानी मुखर्जी अपनी आने वाली फिल्म 'मर्दानी 2' के प्रोमोशन के दौरान कई कॉलेजों में जाएंगी और स्टूडेंट्स के साथ देश में बाल-अपराध की घटनाओं को लेकर बात करेंगी. रानी मुखर्जी का मानना है कि कॉलेज स्टूडेंट्स बाल-अपराध की घटनाओं को लेकर ज्यादा संवेदनशील हैं. साथ ही उन्होंने कहा है कि उनका टारगेट है कि इस कैंपेन के दौरान वो ज्यादा से ज्यादा छात्रों तक पहुंच सकें.

रानी मुखर्जी की फिल्म 13 दिसंबर को रिलीज होगी. मर्दानी-2 को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है और गोपी पुथरन ने डायरेक्ट किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साउंड एडिटर निमिश पिलांकर का 29 साल की उम्र में निधन

हाउसफुल-4 और रेस-3 जैसी बड़ी फिल्मों में काम कर चुके साउंड एडिटर निमिश पिलांकर की 29 साल की उम्र में मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निमिष को हाई बीपी था जिसके कारण उनको ब्रेन हैमरेज हुआ. अक्षय कुमार समेत कई कलाकारों ने निमिष की मौत पर शोक जताया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

26/11 हमले के शहीदों को अमिताभ, आयुष्मान और अनुष्का शर्मा ने दी श्रद्धांजली

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें  

26/11 की 11वीं सालगिरह पर बॉलीवुड सितारों ने शहीदों को श्रद्धांजली दी. इस आतंकी हमले में 164 लोगों की जान गई थी और 308 लोग घायल हुए थे. अमिताभ बच्चन, आयुष्मान खुराना और अनुष्का शर्मा ने शहीदों को श्रद्धांजली दी और पीड़ितों के लिए प्रार्थना भी की.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×