ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी: ‘पद्मावत’ के लिए हिंसा, बॉलीवुड के दिग्गजों का रीयूनियन

‘पद्मावत’ पर बढ़ती हिंसा, शाहरुख की असफलता, पढ़िए एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

'पद्मावत' के विरोध में नोएडा में टोल नाके पर तोड़फोड़

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘‘पद्मावत'' की रिलीज को लेकर विरोध कर रहे करणी सेना और दूसरे राजपूत संगठनों के सदस्यों ने रविवार को डीएनडी फ्लाईओवर के टोल प्लाजा के काउंटरों पर तोड़-फोड़ की और एक बैरियर को आग के हवाले कर दिया. नगर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि डीएनडी टोल फ्री है, इसलिए काउंटरों पर कोई काम नहीं हो रहा था. केवल उनकी कांच की खिड़कियों और कंप्यूटरों को तोड़ा गया.

अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद करीब एक दर्जन प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया और मामला दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़ और आस पास के इलाकों से आए ये प्रदर्शनकारी करणी सेना, राजपूत उत्थान समिति, क्षत्रीय सभा के सदस्य हैं.

‘पद्मावत’ पर बढ़ती हिंसा, शाहरुख की असफलता, पढ़िए एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें
करणी सेना के उपद्रवियों ने टोल बूथ में जमकर तोड़फोड़ की. 
(फोटो:ANI)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अहमदाबाद में फिल्म के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन

‘‘पद्मावत'' की रिलीज के खिलाफ राजपूत समुदाय के सदस्यों ने रविवार को गुजरात में हिंसक प्रदर्शन किया.  प्रदर्शनकारियों ने बसों को नुकसान पहुंचाया और सड़कों को जाम किया. बसों में तोड़फोड़ करने और उनमें आग लगाने की घटनाओं के बाद पुलिस ने सख्त चेतावनी जारी की और प्रभावित इलाकों में और अधिक सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया. गुजरात राज्य पथ परिवहन निगम (जीएसआरटीसी) ने भी उत्तर गुजरात में अपनी बस सेवा रोक दी, जहां भीड़ ने पिछले दो दिनों में बसों को फूंक दिया, या उनमें तोड़फोड़ की.

राज्य के वरिष्ठ मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा ने कहा कि ऐसे प्रदर्शन ‘‘स्वाभाविक'' हैं और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सरकार कानूनी विकल्प तलाश रही है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने अहमदाबाद-इंदौर राजामार्ग और बनासकांठा को राजस्थान से जोड़ने वाली कई सड़कों को जाम किया. राज्य के प्रभारी डीजीपी प्रमोद कुमार ने स्थिति पर काबू पाने के लिए राज्य रिजर्व पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात करने की घोषणा की.

ये भी पढ़ें-

Qलखनऊ:नए DGP संभालेंगे कमान, नोएडा में पद्मावत के विरोध में हंगामा

0

फिल्म पर प्रतिबंध को लेकर जयपुर में जौहर स्वाभिमान रैली

संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म पद्मावत पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर चित्तौडगढ में सैंकडों महिलाओं ने रविवार को जौहर स्वाभिमान रैली निकाली. रैली के दौरान कुछ महिलाओं ने हाथों में तलवारें थाम रखी थी. उन्होंने फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली के विरोध में और रानी पद्मावती के सम्मान में नारे लगाये. रैली चित्तौड किले के जौहर स्थल से शुरू हुई और करीब आठ किलोमीटर पर शहर में जौहर भवन पर समाप्त हुई. इसमें अनेक युवा भी शामिल हुए. रानी पद्मावती ने चित्तौड किले पर अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण के दौरान आत्मसम्मान की रक्षा के लिये 16 हजार अन्य महिलाओं के साथ जौहर किया था.

रैली के दौरान महिलाओं ने फिल्म पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की मांग की है. इधर श्रीराजपूत करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह ने पूर्व राजघरानों से आग्रह किया है कि वे अपने अधीन स्मारक और किले फिल्म के प्रतिबंध होने तक पर्यटकों के लिये बंद रखें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों का रीयूनियन

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों ऋषि कपूर, डैनी डेनजोंगपा, प्रेम चोपड़ा, जीतेंद्र, पेंटल और रंजीत ने एक साथ शाम बिताकर पुरानी यादों को साझा किया. ऋषि कपूर ने रविवार को ट्वीट किया, "पुराने मित्रों का पुनर्मिलन. डैनी डेनजोंगपा, प्रेम चोपड़ा, जीतेंद्र, पेंटल, ऋषि और रंजीत. स्मृतियों को याद करने के लिए क्या शानदार शाम थी. आप सब का धन्यवाद." हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में इनमें से हर एक कलाकार ने अपने-अपने स्तर पर अमूल्य योगदान दिया है.

बता दें कि ऋषि जल्द ही मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ '102 नॉट आउट' में नजर आएंगे. उमेश शुक्ला के निर्देशन में बन रही फिल्म में अमिताभ 102 साल के शख्स का किरदार निभा रहे हैं और ऋषि उनके 75 वर्षीय बेटे के किरदार में नजर आएंगे.

‘पद्मावत’ पर बढ़ती हिंसा, शाहरुख की असफलता, पढ़िए एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें
एक साथ शाम बिताकर पुरानी यादों को साझा किया.
(फोटो: ट्विटर)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्मी सितारों की दृष्टि बाधित क्रिकेट टीम को खिताबी जीत पर बधाई

दृष्टिबाधित क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम को मिली खिताबी जीत पर बॉलीवुड जगत के सितारों ने खुशी जताई है. अमिताभ बच्चन और अनुपम खेर जैसे दिग्गजों ने टूर्नामेंट के फाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ मिली खिताबी जीत पर भारत की दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम को बधाई दी है. शारजाह में शनिवार को खेले गए इस फाइनल मैच में भारतीय टीम ने दो विकेट से जीत हासिल की है.

विभिन्न खेलों के प्रति खास आकर्षण रखने और इसमें सक्रिय रहने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर भारतीय टीम को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, "भारत की दृष्टिबाधित टीम को पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करने और विश्व चैम्पियन बनने की बधाई. आप सब पर गर्व है. भारतीय क्रिकेट की एक और जीत. आपने हम सबको गौरवान्वित किया है।"

अनिल कपूर ने कहा, "भारतीय टीम को बधाई. पूरे देश को गर्व है और सभी प्रेरित हैं. शानदार प्रदर्शन."

अपने बधाई ट्वीट में अनुपम खेल ने कहा, "मैं 41,000 फीट की ऊंचाई से भारतीय टीम को बधाई देता हूं."

यामी गौतम ने ट्वीट किया, "हमारी भारतीय क्रिकेट टीम को दृष्टिबाधित विश्व कप-2018 जीतने की बधाई. पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है. आपने हमारे युवाओं के लिए प्रेरणा की नई मिसाल कायम की है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'फिर भी दिल..' की असफलता ने मुझे मजबूत बनाया : शाहरुख


सुपरस्टार शाहरुख खान की साल 2000 में आई होम प्रोडक्शन फिल्म 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी' असफल रही थी. शाहरुख ने कहा कि इस असफलता ने उन्हें मजबूत बनाया था. शाहरुख ने ट्वीट किया, "यह बहुत खास अनुभव था. वह फिल्म बुरी तरह असफल रही थी. लेकिन हमारी असफलता ने अजीज मिर्जा, जूही चावला और मुझे मजबूत बनाया."


बता दें कि यह फिल्म ड्रीम्ज अनलिमिटेड के बैनर तले बनी थी, जो शाहरुख ने जूही चावला और निर्देशक अजीज मिर्जा के साथ मिलकर बनाया था. इसके बाद इसे रेड चिलीज एंटरटेंमेंट में तब्दील कर दिया गया था. 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी' में शाहरुख ने अजय बक्शी और जूही ने रिया बनर्जी का किरदार निभाया था, जो प्रतिद्वंद्वी समाचार चैनलों के रिपोर्टर थे.

[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×