ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस: सिनेमा संगठनों ने सभी शूटिंग रोकने का किया फैसला

फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग फिर से शुरू करने का फैसला 30 मार्च के बाद लिया जाएगा.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोनावायरस से दुनिया जैसे थम सी गई है और इसका असर फिल्म इंडस्ट्री पर भी काफी पड़ा है. कोरोनावायरस संक्रमण के खतरे के मद्देनजर फिल्म संगठनों ने 19 मार्च से 31 मार्च तक फिल्म, टीवी शो और वेब सीरिज की शूटिंग रोकने का फैसला किया है.

बैठक में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इंप्लॉय (FWICE), इंडियन फिल्म ऐंड टीवी डायरेक्टर्स एसोसिएशसन (IFTDA), इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPPA), वेस्टर्न इंडिया फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (WIFPA) और इंडियन फिल्म ऐंड टीवी प्रोड्यूसर्स काउंसिल (IFTPC) के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19 के डर के बीच फिल्म मेकर अश्विनी धूप ने एक ट्वीट कर कहा, "बॉलीवुड प्रोड्यूसर के संगठनों ने 19 मार्च से 31 मार्च तक सभी फिल्मों, सीरियल, वेब सीरीज की शूटिंग रोकने का फैसला किया है."

इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPPA) ने प्रेस रिलीज में कहा, भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोनावायरस का प्रकोप फैलता जा रहा है. इसके मद्देनजर 15 मार्च को आयोजित IMPPA-WIPFA-IFTPC-IFTDA-FWICE की एक बैठक में सर्वसम्मति से 19 मार्च से 31 मार्च तक फिल्मों की शूटिंग रोकने का फैसला किया गया है. इसमें बॉलीवुड फिल्म, टीवी सीरियल, वेब सीरीज और अन्य सभी मनोरंजन प्रारूप शामिल हैं.

प्रोड्यूसर संगठन ने शूटिंग करने वाली सभी यूनिट्स को कोरोनावायरस से बचने के लिए एहतियाती उपायों को अपनाने और इसके रोकथाम के लिए सख्त नियमों का पालन करने की सख्त सलाह दी है. संगठन ने ये भी कहा गया है कि फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग फिर से शुरू करने का फैसला 30 मार्च के बाद लिया जाएगा.

रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' की भी रिलीज डेट टली

इससे पहले, इस हफ्ते की शुरुआत में डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने कोरोनावायरस के कारण अपनी आने वाली फिल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट टालने का फैसला किया था. रोहित शेट्टी ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा कि ऑडियंस की सुरक्षा ज्यादा मायने रखती है और इसी को ध्यान में रखते हुए फिल्म की रिलीज डेट टाली जा रही है. रोहित शेट्टी का ये फैसला तब आया है, जब दिल्ली में 31 मार्च तक सिनेमाघर बंद करने के आदेश दिए गए.

देश में कोरोनावायस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारें कई कदम उठा रही हैं. दिल्ली, केरल,जम्मू, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में सिनेमाघर बंद कर दिए गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×