कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में सलमान खान लगातार लोगों को जागरुक करने में लगे हुए हैं. हाल ही में उन्होंने लॉकडाउन का पालन ने करने वालों को 'चेतावनी' देते हुए एक वीडियो जारी किया था, अब सलमान खान प्यार और कोरोना के खिलाफ लोगों को जागरुक करने के लिए अपना गाना-‘प्यार करोना’ को रिलीज करने की तैयारी में हैं.
गाने के लिरिक्स भी सलमान ने लिखे
इस गाने का लिरिक्स सलमान खान और हुसैन दलाल ने मिलकर लिखा है और इसे मशहूर कंपजोर जोडी साजिद-वाजिद ने कंपोज किया है. गाने को सलमान खान ने ही अपनी आवाज दी है. इससे पहले भी सलमान खान कुछ गाने गा चुके हैं. रेस-3 का गाना 'सेल्फिश' भी सलमान ने ही गाया था.
फिलहाल, सलमान ने अपने गाने का टीजर ट्विटर पर अपलोड किया है, 20 अप्रैल को वो पूरा गाना यूट्यूब चैनल पर रिलीज करेंगे. इस वीडियो की शुरुआत स्क्रीन पर हैशटैग बीइंग ह्यूमन’,‘इंडिया फाइट्स कोरोना’,‘स्टे होम स्टे सेफ’ के साथ होती है और बैकग्राउंड में सलमान खान की आवाज में 'प्यार कोरोना, एहतियात कोरोना' गीत बजने लगता है.
मदद में जुटे हैं सलमान
बता दें कि सलमान ने बंद के मद्देनजर फिल्म उद्योग के 25,000 कामगारों को आर्थिक मदद देने की बात कही थी और हाल ही में एक वीडियो जारी करके बंद के नियमों को तोड़ने और स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वालों की तीखी आलोचना की थी. बॉलीवुड के कई दूसरे सितारे जैसे शाहरुख खान, अक्षय कुमार भी कोरोना के खिलाफ जंग में बड़े सहयोग का ऐलान किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)