ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘छपाक’ का फर्स्ट लुक, एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी के लुक में दीपिका 

दीपिका ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘’ये किरदार मालती..जिंदगी भर मेरे साथ रहेगा’’

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म ‘छपाक’ का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. ये फिल्म रियल स्टोरी पर बेस्ड है, जिसमें दीपिका एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभा रहीं हैं. सोमवार को दीपिका ने सोशल मीडिया पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया है. इसी के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है ये फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दीपिका ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘’ये किरदार मालती..जिंदगी भर मेरे साथ रहेगा’’ बताया जा रहा है कि फिल्म 'छपाक' में दीपिका के किरदार का नाम मालती होगा. दीपिका के साथ फिल्म में विक्रांत मैसी भी नजर आएंगे. इस फिल्म की शूटिंग नई दिल्ली में शुरू होने जा रही है.

0
दीपिका ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘’ये किरदार मालती..जिंदगी भर मेरे साथ रहेगा’’
फिल्म की टीम के साथ दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी
फोटो:Instagram 

इस साल फरवरी में डायरेक्टर मेघना गुलजार ने एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी पर फिल्म बनाने की घोषणा की थी. आपको बता दें कि 2005 में लक्ष्मी पर एकतरफा प्यार के चलते उन्हीं के एक रिश्तेदार ने एसिड अटैक किया था. जिसके बाद उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और एसिड अटैक के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी और मार्केट में आसानी से उपलब्ध होने वाले एसिड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में तक पहुंच गईं.

यह भी पढ़ें: एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी की जिंदगी से नहीं छूट रहा मुसीबतों का साथ

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मिशेल ओबामा ने दिया अवॉर्ड

लक्ष्मी को 2014 में मिशेल ओबामा ने इंटरनेशनल वुमेन ऑफ करेज अवॉर्ड' से भी नवाजा था. लक्ष्मी स्टॉप एसिड अटैक कैंपेन और छांव फाउंडेशन एक एनजीओ की सदस्य हैं, जो कि एसिड अटैक पीड़ितों की मदद करता है.

दीपिका के प्रोडक्शन हाउस को लेकर लंबे समय से चर्चाएं चल रहीं हैं. ऐसा माना जा रहा है कि दीपिका इसकी शुरुआत 2019 में फरवरी से कर देंगी. बतौर प्रोड्यूसर दीपिका की ये पहली फिल्म होगी. मेघना गुलजार इस फिल्म को को प्रो-प्रोड्यूस करेंगी.

यह भी पढ़ें: एसिड अटैक फाइटर लक्ष्मी पर बायोपिक, कहा-बढ़ेगी जागरुकता

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×