ADVERTISEMENTREMOVE AD

AAP की जीत पर बॉलीवुड ने जताई खुशी, स्वरा ने लिखा- दिल्ली मेरी जान

दिल्ली विधानसभा चुनावों में AAP की बड़ी जीत

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (AAP) की जीत पर बॉलीवुड सितारों ने भी प्रतिक्रिया दी है. स्वरा भास्कर ने जहां AAP को जीत की बधाई दी. वहीं, अनुभव सिन्हा और अनुराग कश्यप ने इशारों-इशारों में बीजेपी पर निशाना साधा. डायरेक्ट विशाल भारद्वाज ने भी दिल्ली चुनाव परिणामों पर खुशी व्यक्त की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर खुशी जताते हुए लिखा, ‘दिल्ली मेरी जान, फिर से प्यार हो गया तुम से.’ एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, राघव चड्ढा समेत आम आदमी पार्टी की पूरी टीम को बधाई दी.

डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने भी AAP की जीत पर खुशी व्यक्त की. उन्होंने लिखा, ‘माशाअल्लाह. सुभान अल्लाह. दिल्ली तेरा लाख-लाख शुक्राना.’

बीजेपी पर साधा निशाना

हंसल मेहता ने ट्विटर पर लिखा, ‘नफरत की राजनीति हार गई.’ मेहता का ये इशारा बीजेपी सरकार पर था, जिसपर दिल्ली चुनावों में प्रचार के दौरान नफरत फैलाने का आरोप लगा था.

अनुराग कश्यप ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा कि दिल्लीवालों ने देश को बंटने नहीं दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल ने दिल्लीवालों को कहा - I Love You

अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को 70 सीटों वाली विधानसभा में 62 सीटें मिली हैं. वहीं, बीजेपी के हिस्से 8 सीटें आई हैं.

चुनावों में इस बंपर जीत पर केजरीवाल ने दिल्लीवालों को आई लव यू कहा. उन्होंने कहा, 'मैं तीसरी बार AAP में अपना विश्वास जताने के लिए दिल्ली के लोगों को धन्यवाद देता हूं. यह उन लोगों की जीत है जो मुझे अपना बेटा मानते हैं और हमें वोट देते हैं.'

‘दिल्लीवालों गजब कर दिया आप लोगों ने, आई लव यू. ये दिल्ली के हर उस परिवार की जीत है जिसने अपना बेटा मानकर मुझे अपना समर्थन दिया. दिल्लीवालों ने एक नई राजनीति को जन्म दिया है ‘काम की राजनीति’. ये देश के लिए अच्छा है.’
अरविंद केजरीवाल

2015 विधानसभा चुनावों के मुकाबले AAP को पांच सीटें कम मिली हैं, लेकिन फिर भी वो सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×