ADVERTISEMENTREMOVE AD

फरहान अख्तर-शिबानी फरवरी में कोर्ट मैरिज कर अप्रैल में देंगे रिसेप्शन- रिपोर्ट

Bollywood: 4 साल से शिबानी दांडेकर और फरहान अख्तर लि इन में रह रहे हैं.

Published
फरहान अख्तर-शिबानी फरवरी में कोर्ट मैरिज कर अप्रैल में देंगे रिसेप्शन- रिपोर्ट
i
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

लम्बे समय से रिलेशनशिप में रहने के बाद फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी को लेकर आए दिन चर्चाओं का बाजार गरम रहता है, लेकिन हाल ही में मिली खबर के मुताबिक उनके फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है. रिपोर्ट्स की मानें तो ये बॉलीवुड कपल फरवरी में कोर्ट मैरिज और अप्रैल में रॉयल बॉलीवुड स्टाइल शादी करने जा रहा है. हालांकि अभी तक इन दोनों ने अपनी शादी को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साल 2021 में कई बॉलीवुड सेलेब्स शादी के बंधन में बंध गए, जहां विक्की- कैट ने एक-दूजे का हाथ थाम शादी के बंधन में बंध साल 2021 को टाटा किया वहीं साल 2022 का स्वागत करते हुए मौनी रॉय और सूरज नांबियार ने अपने प्यार के रिश्ते को शादी के अटूट बंधन में बांध दिया. अब फैंस की नजर बॉलीवुड के अगले जोड़े फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी की शादी पर टिकी हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फरवरी में कोर्ट मैरिज और अप्रैल में रॉयल बॉलीवुड स्टाइल में करेंगे शादी

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने अपने लम्बे लव रिलेशन के बाद शादी करने का मन बना लिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ने कोविड के चलते प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इंटिमेट तरीके से कुछ खास लोगों की मौजूदगी में 21 फरवरी को कोर्ट मैरिज करने का फैसला किया था. लेकिन अब कोविड हालातों में सुधार के चलते उन्होंने अपना मन बदल लिया है, नई जानकारी के अनुसार फरहान-शिबानी फरवरी में कोर्ट मैरिज के बाद अप्रैल में रॉयल बॉलीवुड स्टाइल में शादी कर करीबियों के साथ कई सेलेब्स को भी इन्वाइट करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कब चढ़ा फरहान-शिबानी पर एक-दूजे के प्यार का रंग ?

फरहान- शिबानी कई साल से लिव-इन में रह रहे हैं. शुरुआत में छिपाया लेकिनफरहान अख्तर और शिबानी ने साल 2018 में अपने रिश्ते को कबूलते हुए सबके सामने अपने प्यार का इजहार किया.

गौरतलब है कि फरहान की शिबानी से दूसरी शादी होगी इससे पहले उन्होंने हेयर स्टाइलिस्ट अधुना से शादी की थी जिनसे उनकी दो बेटियां हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×