ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘कलंक’ का रिव्यू, सेलेब्स ने कहा बेहतरीन है फिल्म

1940 के बैकड्रॉप पर बनी फिल्म ‘कलंक’ आज बुधवार को रिलीज हो गई है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

1940 के बैकड्रॉप पर बनी फिल्म ‘कलंक’ आज बुधवार को रिलीज हो गई है. मल्टीस्टारर इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग मुंबई में सेलिब्रिटीज के लिए रखी गई. जिसे देखने बॉलीवुड के तमाम सितारे पहुंचे. आलिया भट्ट, वरुण धवन, माधुरी दीक्षित, सुनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त जैसे सितारों से सजी इस फिल्म को सेलिब्रिटीज ने बेहद पसंद किया. स्टोरी लाइन, स्टार्स की एक्टिंग से लेकर सिनेमेटोग्राफी तक फिल्म ने खूब तारीफें बटोरी. फैंस के बीच भी फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डायरेक्टर शशांक खेतान ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा है कि इस फिल्म की पिक्चराइजेशन और सिनेमेटोग्राफी कमाल की है जो सच्चाई के साथ दुनिया की वास्तविकता सामने रखती है.

यह भी पढ़ें: Kalank Trailer Review: मोहब्बत, जुनून, दर्द और त्रासदी...

टेलीविजन के मशहूर एक्टर हितेन तेजवानी लिखते हैं कि वरुण धवन की पॉवर पैक्ड बेहतरीन परफॉर्मेंस आपका दिल जीत लेगी. बेहतरीन मेरे दोस्त.. तुम जफर के किरदार में जबरदस्त हो. दोस्तों इसे देखना भूले.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्ममेकर मिलाप ने कलंक को बेहतरीन फिल्म बताया है. अभिषेक वर्मन के विशाल विजन में बनी कलंक एक एपिक,एक्ट्राओडनरी और फर्स्ट क्लास फिल्म है. आलिया दिव्य हैं. आदित्य प्रतिभाशाली हैं, सोनाक्षी आपका दिल जीतती और तोड़ती हैं. करण जौहर, साजिद भाई, फॉक्स स्टार स्टूडियो क्या दिलदार प्रोड्यूसर्स हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आलिम हाकिम ने भी फिल्म की सिनेमेटोग्राफी की तारीफ की. फिल्म में सभी कलाकारों की एक्टिंग को बेहतरीन बताया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लंबे वक्त से फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस को भी फिल्म बेहद पसंद आई. दूसरे दर्शक भी फिल्म में स्टार्स की जबरदस्त परफॉर्मेंस और लार्जर देन लाइफ सेट की तारीफ की.

यह भी पढ़ें: माधुरी ने बताया, ‘कलंक’ के लिए कैसे बनीं ‘बेगम बहार’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×