ADVERTISEMENTREMOVE AD

Kalank Trailer Review: मोहब्बत, जुनून, दर्द और त्रासदी...

आजादी से पहले 1940 के दशक में बसी एक एक्स्ट्राऑर्डिनरी लव स्टोरी है ‘कलंक’

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चार किरदार. मोहब्बत, जुनून और आखिर में दर्द! ‘कलंक’ के ट्रेलर से तो फिल्म की यही कहानी पता चलती है.

ट्रेलर की शुरुआत आलिया के डायलॉग के साथ शुरू होती है, ‘मेरे गुस्से में लिए गए एक फैसले ने, हम सबकी जिंदगी बर्बाद कर दी.’ इस डायलॉग से साफ है कि पूरी फिल्म आलिया के कैरेक्टर ‘रूप’ के इर्द-गिर्द घूमेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
आजादी से पहले 1940 के दशक में बसी एक एक्स्ट्राऑर्डिनरी लव स्टोरी है ‘कलंक’. ट्रेलर से साफ है कि कलंक में आलिया, आदित्य और वरुण के बीच ट्राएंगल लव स्टोरी दिखाई जाएगी.

देव (आदित्य रॉय कपूर) और सत्या (सोनाक्षी सिन्हा के कैरेक्टर) एक-दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन इसके बावजूद दोनों की शादीशुदा जिंदगी में कई परेशानियां हैं. देव, रूप (आलिया भट्ट) से दूसरी शादी करता है.

रूप की मुलाकात जफर (वरुण धवन) से होती है, जिसकी दुनिया उससे एकदम अलग है. क्या होगा जब इन दोनों की एकदम अलग दुनिया आपस में टकराएंगी?

आजादी से पहले 1940 के दशक में बसी एक एक्स्ट्राऑर्डिनरी लव स्टोरी है ‘कलंक’
आलिया भट्ट और वरुण धवन की ये साथ में चौथी फिल्म है
(फोटो: ट्विटर/वरुण धवन)

संजय दत्त ‘बलराज चौधरी’ के रोल मैं हैं, जो अपने बेटे देव को बचाने के लिए सभी हदें पार करते दिखते हैं. माधुरी दीक्षित कई दमदार डायलॉग बोलती नजर आ रही हैं. उनका एक डायलॉग है, ‘ नाजायज मोहब्बत का अंजाम अक्सर तबाही होता है

ये डायलॉग फिल्म की कहानी बयां करने के लिए काफी है.

ट्रेलर में काफी ग्रैंड सेट दिखाए गए हैं, जिसे देखकर संजय लीला भंसाली की फिल्मों की याद आती है.

आलिया भट्ट, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त इस फिल्म में लीड रोल में हैं. माधुरी दीक्षित का रोल पहले श्रीदेवी निभाने वाली थीं. उनके निधन के बाद दीक्षित को इस रोल के लिए साइन किया गया.

अभिषेक वर्मन ने फिल्म को डायरेक्ट किया है, और करण जौहर फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. ‘कलंक’ 17 अप्रैल को रिलीज होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×