ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘जजमेंटल’ पड़ोसियों को कैसे झेलें, राजकुमार राव के टिप्स

क्या आप भी अपने पड़ोसी से परेशान हैं? 

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या ऐसा भी कोई है जिसको दखलंदाजी करने वाले पड़ोसियों को ना झेलना पड़ा हो? आप 30 साल के हो गए हैं और अब तक शादी नहीं की, तो उन पड़ोसियों को जानना होगा क्यों? अगर आप 35 साल के हैं और शादीशुदा हैं, तो उनको ये जानना होगा कि आप फैमिली कब प्लान करेंगे?

आपके पीने से लेकर आपकी शॉपिंग तक, उनको आपके और आपकी जिंदगी के बारे में सब जानना होगा. क्यों? ये तो आप कभी पता नहीं लगा पाएंगे,लेकिन हां, उनको चुप जरूर करा सकते हैं. तो आइये, 'जजमेंटल है क्या' एक्टर राजकुमार राव से जानते हैं ऐसे 'मेंटल' पड़ोसियों को झेलने के तरीके!

0

सॉरी, आप मेरी जिंदगी में फिर से क्यों दखलंदाजी दे रहे हैं?

क्या आप भी अपने पड़ोसी से परेशान हैं? 
वो खौफनाक पड़ोसी जो यह सब जानना चाहता है 
(जिफ: क्विंट हिंदी)

अब अपना Wi-Fi लगवा लो. बहुत हुआ!

क्या आप भी अपने पड़ोसी से परेशान हैं? 
Wi-Fi चोर 
(जिफ: क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आपकी सबसे खराब पब्लिक सर्विस अनाउंसमेंट

क्या आप भी अपने पड़ोसी से परेशान हैं? 
‘माफ करें, मुझे उस शराब की बोतल को खोलने से पहले आपकी अनुमति लेनी चाहिए थी’
(जिफ: क्विंट हिंदी)

ये लोग बिलकुल सोमवार की तरह होते हैं- बिन बुलाये मेहमान

क्या आप भी अपने पड़ोसी से परेशान हैं? 
‘मेरा घर तुम्हारा घर नहीं है ‘
(जिफ: क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वो करियर काउंसलर जिसकी किसी को जरूरत नहीं!

क्या आप भी अपने पड़ोसी से परेशान हैं? 
क्या मुझे नोट्स लेने चाहिए?  *आंखें घुमाते हुए* 
(जिफ: क्विंट हिंदी)

कनिका ढिल्लों ने फिल्म 'जजमेंटल है क्या' को लिखा है और नेशनल अवॉर्ड पाने वाले डायरेक्टर प्रकाश कोवेलामुदी ने इसे डायरेक्ट किया है. 2013 की फिल्म 'क्वीन' के बाद, राजकुमार राव और कंगना रनौत एक बार फिर से एक साथ 'जजमेंटल है क्या' में नजर आएंगे. इस फिल्म में दोनों ही एक दूसरे के कलह करने वाले पड़ोसी का किरदार निभाएंगे. ये फिल्म 26 जुलाई को रिलीज होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें