ADVERTISEMENTREMOVE AD

कंगना की बहन रंगोली का अकाउंट सस्पेंड, किया था विवादित ट्वीट

इससे पहले भी कई विवादों में घिर चुकी हैं रंगोली चंदेल

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ट्विटर के नियमों का उल्लंघन करने के लिए एक्टर कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल का अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुरादाबाद में पत्थरबाजी की घटना पर विवादित टिप्पणी करने को लेकर रंगोली का अकाउंट सस्पेंड किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्ममेकर रीमा कागती ने ट्विटर पर मुंबई पुलिस से रंगोली के खिलाफ एक्शन लेने को कहा था. कागती ने लिखा था, "मुंबई पुलिस, क्या आप प्लीज इस मामले में एक्शन लेंगे? क्या ये फेक न्यूज फैलाना और एक समुदाय के खिलाफ नफरत और हिंसा उकसाना नहीं है?" कागती ने अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री आदित्य ठाकरे को भी टैग किया था.

इसके बाद, कुबरा सैत ने भी कागती का ट्वीट शेयर करते हुए लिखा था कि उन्होंने रंगोली चंदेल का अकाउंट ब्लॉक और रिपोर्ट किया है. कुबरा ने लिखा, "मैंने रंगोली को ब्लॉक और ट्विटर को अकाउंट रिपोर्ट कर दिया है. लेकिन मुंबई पुलिस, उद्धव ठाकरे, इस तरह से नफरत फैलाना गैर-जिम्मेदाराना है. प्लीज इसे देखें, और जरूरी कार्रवाई करें."

अकाउंट सस्पेंड होने के बाद, ज्वेलरी डिजाइनर फराह खान अली ने ट्विटर पर लिखा, "इस अकाउंट को सस्पेंड करने के लिए थैंक्यू ट्विटर इंडिया. मैंने इसलिए इन्हें रिपोर्ट किया क्योंकि उन्होंने एक खास समुदाय को निशाना बनाया और उन्हें लिबरल मीडिया के साथ गोली मारने के लिए कहा और खुद की तुलना नाजियों से की."

रंगोली चंदेल इससे पहले भी कई विवादों में रह चुकी हैं. एक समुदाय के खिलाफ ट्वीट करने से लेकर उन्होंने कई बॉलीवुड सितारों को ट्विटर पर निशाना बनाया है. कुछ दिन पहले रंगोली ने 2024 चुनाव नहीं कराने के लेकर भी ट्वीट किया था.

कई बड़े सितारों से लेकर सोशल मीडिया यूजर्स इन ट्वीट्स को लेकर रंगोली की आलोचना कर चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×