ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्म ‘83’ में संदीप पाटिल का रोल निभाएंगे उनके बेटे चिराग

पूर्व क्रिकेटर कपिल देव पर बन रही फिल्म ‘83’ में एक्टर रणवीर सिंह लीड रोल निभा रहे हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पूर्व क्रिकेटर कपिल देव पर बन रही फिल्म '83' में एक्टर रणवीर सिंह लीड रोल निभा रहे हैं. इस फिल्म की स्टारकास्ट में एक नए एक्टर की एंट्री हुई है. फिल्म में पूर्व क्रिकेटर और चयनकर्ता संदीप पाटिल के रोल के लिए उनके बेटे चिराग पाटिल को साइन किया गया है.

यानी रील लाइफ में उनका रोल, रियल लाइफ के बेटे निभाएंगे. चिराग लगभग 11 मराठी और हिंदी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेटे को ये रोल दिए जाने पर संदीप पाटिल काफी खुश हैं. उन्होंने अपने बेटे को एक खत लिखा, जिसे चिराग ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

इस खत में संदीप पाटिल ने लिखा:

लोगों की जिंदगी में ऐसे खास मौके काफी कम होते हैं. ये पल उन्हीं में से एक है. मैं इससे ज्यादा उत्साहित कभी नहीं हुआ. मैं साथ ही नर्वस भी हूं, क्योंकि तुम मेरा किरदार बड़े पर्दे पर निभाओगे, जो कि शायद इससे पहले सिनेमा के इतिहास में कभी नहीं हुआ. अपने टैलेंट और खुद पर हमेशा यकीन करना और याद रखना कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है.

संदीप पाटिल 1983 में मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में भारत की विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे.

फिल्म में पिता का रोल निभाने पर चिराग ने कहा, “मैं वास्तव में उत्साहित हूं. 83 विश्व कप की जीत को भारतीय इतिहास में मील का पत्थर माना जाता है और उस टीम का हिस्सा बनना एक सपना सच होने जैसा है. फिल्म में अपने पिता की भूमिका निभाना इस फिल्म को और अधिक खास बना देता है. मुझे लगता है कि अभी तक किसी भी अभिनेता ने अपने पिता की भूमिका बड़े पर्दे पर नहीं निभाई है, मैं पहला शख्स हूं.”

0

83 की जीत को बड़े पर्दे पर दिखाएगी ये फिल्म

भारत ने कपिल देव की कप्तानी में 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था. फाइनल में वेस्टइंडीज को मात देकर भारत ने अपना पहला खिताब जीता था. इस ऐतिहासिक जीत की कहानी पर बेस्ड फिल्म '83' का डायरेक्शन कबीर खान करेंगे. इसे फैंटम फिल्म्स प्रोड्यूस करेगी.

ये फिल्म 10 अप्रैल, 2020 में रिलीज होगी. सूत्रों की मानें, तो फिल्म के लिए खुद कपिल देव ने रणवीर सिंह को क्रिकेट के गुर सिखाए हैं. वीडियो में इस बात का खुलासा भी किया गया है कि फिल्ममेकर्स जल्द फैंस को दूसरे किरदारों से रूबरू कराएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×