ADVERTISEMENTREMOVE AD

करण बोले- अगर बनाई KKHH की रीमेक तो ये होंगे राहुल, अंजली और टीना

करण जौहर ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में 20 साल पूरे किए हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड में बनी की बेहतरीन रोमांटिक फिल्मों में 'कुछ कुछ होता है' का नाम बड़े अदब से लिया जाता है. फिल्म के डायेक्टर करण जौहर की फिलहाल 'कुछ कुछ होता है' के रीमेक पर काम करने की कोई योजना नहीं है, लेकिन उनका कहना है कि अगर वह इस लव स्टोरी को दोबारा बनाने का फैसला लेते हैं तो रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और जाह्नवी कपूर लीड रोल में उनकी फेहरिस्त में होंगे. इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में दर्शकों से बातचीत करने के दौरान करण ने ये बात कही.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉलीवुड में करण जौहर के 20 साल

इस साल इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) में करण जौहर को समर्पित करते हुए एक स्पेशल सेगमेंट बनाया गया, जिन्होंने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में 20 साल पूरे किए हैं. इस मौके को यादगार बनाने के लिए इस फेस्टिवल में करण की डेब्यू फिल्म 'कुछ कुछ होता है' की एक स्पेशल स्क्रीनिंग की गई. ये फिल्म साल 1998 में रिलीज हुई थी. इसमें शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और काजोल ने लीड किरदार निभाए थे. उस वक्त ये फिल्म एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म के रीमेक को लेकर भी कयास लगाए जा रहे थे.

इस बारे में जब करण से पूछा गया, तो रीमेक की ड्रीम कास्ट को लेकर उनका जवाब था-

“मेरी फेहरिस्त में रणवीर सिंह ‘राहुल’ के किरदार में होंगे. उनमें शाहरुख खान के जैसा पागलपन है. आलिया भट्ट ‘अंजली’ का किरदार निभाएंगी क्योंकि उनमें वह जोश है और जाह्नवी ‘टीना’ के तौर पर नजर आएंगी, क्योंकि उनमें वह ठहराव है और किरदार का तालमेल है, जो रानी मुखर्जी में है.”
-करण जौहर  

इवेंट में करण जौहर ने यह भी कहा कि फिल्म का ऑफर लेकर जब वे शाहरुख के पास गए थे, तो उनके पास 'कुछ कुछ होता है' की स्क्रिप्ट नहीं थी. करण ने कहा, "मेरे दिमाग में केवल एक सीन था और मैंने शाहरुख से झूठ बोला था कि अगर उसे वो सीन पसंद आया तो मैं फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाऊंगा".

बता दें कि रणवीर, आलिया और जाह्नवी, करण जौहर की अगली फिल्म 'तख्त' में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें - टाइगर श्रॉफ ने उठाया 200 किलो वजन, शिल्पा शेट्टी बोलीं - बाप रे!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×