ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘केदारनाथ’ का ट्रेलर रिलीज, भयंकर बाढ़ के बीच जन्मी लव स्टोरी

फिल्म बाढ़ में फंसी हिंदू श्रद्धालु को एक मुस्लिम युवक द्वारा बचाए जाने के बाद दोनों के बीच पनपे प्यार की कहानी है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अभिषेक कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘केदारनाथ’ का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हो गया है. फिल्म में सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की जोड़ी है. सुशांत एक प‍िट्ठू का किरदार निभा रहे हैं. सारा खान इस फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं.

फिल्म ‘केदारनाथ’ गौरी कुंड से भगवान शिव के 2000 साल पुराने मंदिर केदारनाथ तक की 14 किलोमीटर लंबी तीर्थयात्रा पर फिल्माई गई है. पांच साल पहले केदारनाथ में प्रलयंकारी बाढ़ आई थी. फिल्म इसी घटना की पृष्ठभूमि पर आधारित है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देखिए ट्रेलर

विवादों से घिरी है फिल्म

पिछले महीने फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, तभी से फिल्म विवादों में घिरी है. केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों से लेकर राजनीतिक दलों ने इस फिल्म का विरोध किया है. विरोध में उतरे लोगों ने फिल्म के सुशांत राजपूत और सारा अली खान के किसिंग सीन को धार्मिक आस्था से छेड़छाड़ बताते हुए आपत्तिजनक करार दिया है.

विरोध कर रहे लोगों ने फिल्म की कहानी पर आपत्ति जताई है. उनका मानना है कि ये फिल्म ‘लव जेहाद’ का समर्थन कर रही है. 7 दिसंबर को रिलीज हो रही अभिषेक कपूर की ये फिल्म बाढ़ में फंसी एक हिंदू श्रद्धालु को एक मुस्लिम युवक द्वारा बचाए जाने के बाद दोनों के बीच पनपे प्यार की कहानी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×