ADVERTISEMENTREMOVE AD

#MeToo: विकास बहल पर भड़के ऋतिक रोशन, कहा-दोषी होने पर मिलेगी सजा

सुपर-30 के डायरेक्टर विकास बहल पर ऋतिक रोशन का बड़ा बयान सामने आया है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फिल्म डायरेक्टर विकास बहल पर सेक्सुअल हैरासमेंट के आरोप लगने के बाद एक्टर ऋतिक रोशन का बड़ा बयान सामने आया है. ऋतिक का कहना है विकास अगर दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. विकास बहल, ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म ‘सुपर-30’ के डायरेक्टर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कंगना रनौत, अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी के बाद अब ऋतिक रोशन भी विकास के खिलाफ बोलते नजर आए. ऋतिक ने ट्विटर पर एक पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि ऐसे शख्स के साथ काम करना असंभव है, जो इतने घिनौने काम के लिए दोषी हो.

ऋतिक ने अपने पोस्ट में लिखा है कि ‘’ मैं देश से दूर हूं, मुझे अभी कम जानकारी है. लेकिन मैंने सुपर 30 के प्रोड्यूसर से बात की है और निवेदन किया है.तथ्य इकठ्ठा करने और जरुरत पड़ने पर कठोर स्टैंड लेने का अनुरोध किया है. यह मामला दबा देने वाला नहीं है. सभी दोषियों को सजा मिलनी चाहिए और सभी पीड़ित लोगों को अधिकार दिया जाना चाहिए और बोलने की ताकत दी जानी चाहिए."

विकास बहल की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रहीं हैं. पहले प्रोडक्शन हाउस फैंटम में काम करने वाली एक महिला ने बहल पर सेक्सुअल हैरासमेंट का आरोप लगाया था. उसके बाद बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने भी उनके व्‍यवहार पर सवाल खड़े किए थे. इन दोनों के बयानों के बाद अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने विकास के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है.

यह भी पढ़ें: विकास बहल मुझसे कैजुअल सेक्‍स की बातें करते थे: कंगना रनौत

अनुराग कश्यप और विकास बहल फैंटम में पार्टनर थे, लेकिन अनुराग का कहना था कि वो विकास के खिलाफ कोई लीगल एक्शन नहीं ले सकते थे. उन्होंने बताया कि फैंटम से जुड़ने के लिए कॉन्ट्रेक्ट साइन करते हुए उन्हें बताया गया था कि उनका पार्टनर और उसकी लीगल टीम कंपनी से जुड़े सारे मामले संभालेगी.  

ऐसी भी खबर है कि विकास, अमेजन प्राइम के लिए एक वेब सीरीज में काम कर रहे थे, लेकिन अब उन्हें इससे भी बाहर कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: एक्‍ट्रेस का आरोप, ‘विकास बहल ने जबरन चूमने की कोशिश की थी’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×