ADVERTISEMENTREMOVE AD

Milan Talkies का ट्रेलर रिलीज, छोटे शहर की ‘बकैती’ लेकर आए अली फजल

‘मिलन टॉकीज’ में एक बड़ा डायरेक्टर बनना चाहते हैं अली फजल

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

‘पान सिंह तोमर’ और ‘साहेब, बीवी और गैंग्सटर’ जैसी फिल्में बनाने वाले तिग्मांशू धुलिया इस बार एक लव स्टोरी 'मिलन टॉकीज' लेकर आए हैं. अली फजल और श्रद्धा श्रीनाथ का ट्रेलर रिलीज हो गया है.

फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश में पनपती एक लव स्टोरी पर आधारित है. अली फजल फिल्म में अनु नाम के लड़के का रोल निभा रहे हैं, जो देश का सबसे बड़ा डायरेक्टर बनना चाहता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
फजल और श्रीनाथ के अलावा खुद तिग्मांशु धूलिया फिल्म में एक्टिंग करते नजर आएंगे. वो फिल्म में अली फजल के पिता के रोल में हैं. वहीं श्रद्धा श्रीनाथ के पिता का रोल आशुतोष राणा निभा रहे हैं.

सिकंदर खेर, संजय मिश्रा और ऋचा सिन्हा भी फिल्म में अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. ‘मिलन टॉकीज’ 15 मार्च को रिलीज होगी.

0

पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी ‘मिलन टॉकीज’

फिल्म के डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया ने साफ कर दिया है कि ‘मिलन टॉकीज’ पाकिस्तानी में रिलीज नहीं होगी. ट्रेलर लॉन्च के मौके पर धूलिया ने कहा कि फिल्म दो कारणों से वहां रिलीज नहीं की जाएगी.

सबसे पहले, हम एकजुटता में खड़े हैं. दूसरा, पाइरेसी पाकिस्तान में शुरू होती है. इसलिए हमें अपनी फिल्में कभी भी वहां रिलीज नहीं करनी चाहिए, चाहे कोई भी कारण से हो.
तिग्मांशु धूलिया, फिल्म डायरेक्टर

‘मिलन टॉकीज’ से पहले ‘टोटल धमाल’ के मेकर्स भी फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज करने से मना कर चुके हैं. अजय देवगन और रितेश देशमुख ने ट्वीट कर लिखा था कि मौजूदा हालातों को देखते हुए ‘टोटल धमाल’ की टीम ने फिल्म को पाकिस्तान में नहीं रिलीज करने का फैसला लिया है.

फिल्म मेकर्स का ये फैसला 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद आ रहा है. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली थी.

हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों के बॉलीवुड में काम करने पर बैन लगा दिया गया है. ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने फिल्म इंडस्ट्री में सभी पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर बैन लगाया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×