ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी बायोपिक मामले में सुप्रीम कोर्ट 8 अप्रैल को करेगा सुनवाई

पीएम मोदी पर बन रही बायोपिक की रिलीज डेट एक बार फिर बदल गई है. अब ये फिल्म 12 अप्रैल को रिलीज होगी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. इस फिल्म की रिलीज को लेकर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए राजी हो गया है. सुनवाई अब 8 अप्रैल को होगी. कांग्रेस के नेता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिया कोर्ट में याचिका दायर की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक की रिलीज डेट भी बदल दी गई है. अब ये फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज नहीं होगी. फिल्म के प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने ट्विटर पर रिलीज पोस्टपोन होने की घोषणा की. उन्होंने लिखा कि फिल्म कब रिलीज होगी, इसके बारे में जल्द ही बताया जाएगा.

फिल्म को लेकर काफी विवाद हो रहा है, विपक्षी पार्टी इस फिल्म की रिलीज को टालने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं. इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय पीएम मोदी की भूमिका निभा रहे हैं.

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक की रिलीज रोकने के लिए चुनाव आयोग का रुख किया था. कांग्रेस का आरोप था कि ये फिल्म राजनीतिक रूप से प्रेरित है, जिसका उद्देश्य लोकसभा चुनाव में बीजेपी को फायदा पहुंचाना है. चुनाव आयोग का नोटिस मिलने के बाद विवेक ओबेरॉय और प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने ऑफिस पहुंचकर अपना जवाब आयोग को दिया था.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की बायोपिक पर विवाद, मिला चुनाव आयोग का नोटिस

फिल्म को लेकर विवेक ओबेरॉय ने भी कहा है-

‘हम पीएम मोदी को हीरो के तौर पर पेश नहीं कर रहे हैं, वह पहले से ही एक हीरो हैं, न केवल मेरे लिए बल्कि करोड़ों लोगों के लिए जो भारत और अन्य देशों में रहते हैं. हम पर्दे पर बस एक मोटिवेशनल स्टोरी लेकर आ रहे हैं.

विवादों में घिरती जा रही है फिल्म

पीएम नरेंद्र मोदी’ फिल्म शुरू से ही विवादों में है. पहले गीतकार जावेद अख्तर और समीर इस फिल्म में जबरन उनका नाम इस्तेमाल करने का आरोप लगा चुके हैं.

जावेद अख्तर ने ट्वीट कर लिखा था-

‘फिल्म के पोस्टर में अपना नाम देखकर शॉक्ड हूं. इसके लिए मैंने कोई गाना नहीं लिखा है.’

वहीं समीर भी फिल्म के क्रेडिट सीन में अपना नाम देखकर हैरान थे. दोनों गीतकारों की आपत्ति के बाद फिल्म के प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने साफ किया था कि उन्होंने फिल्म में दोनों लेखकों के पुराने गाने इस्तेमाल किए हैं, जिसके कारण क्रेडिट सीन में उनका नाम दिया गया है.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड को हुआ ‘नमो-निया’, फिल्मी पर्दे पर नजर आएंगे पांच मोदी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×