बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी का शनिवार को दुबई में निधन हो गया. हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक फिल्में देने वाली श्रीदेवी शाहरुख की अपकमिंग फिल्म ‘जीरो’ में दिखाई देंगी. श्रीदेवी के फैंस को ये जानकर खुशी होगी कि ‘मॉम’ श्रीदेवी की आखिरी फिल्म नहीं है उनकी अदाकारी की झलकियां शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘जीरो’ में देखने को मिलेगी.
श्रीदेवी ने तमिल फिल्मों के अलावा मलयालम, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया था. 2012 में उन्होंने 15 साल बाद फिल्मों में वापसी की और गौरी शिंदे की मूवी 'इंग्लिश विंग्लिश' से लोगों के दिलों में एक बार फिर छा गईं. वैसे तो श्रीदेवी ने कई हिट फिल्में दी, लेकिन 'इंग्लिश विंग्लिश' में उनकी अदाकारी और दमदार किरदार हमेशा याद रखा जाएगा.
इंग्लिश विंग्लिश’ फिल्म को देखकर साफ जाहिर होता है कि अंग्रेजी भाषा में कमजोर एक आम गृहिणी शशि के किरदार को श्रीदेवी से ज्यादा अच्छा कोई और नहीं निभा सकता था. शायद डायरेक्टर गौरी शिंदे ने इस फिल्म को बनाने से पहले ही बतौर लीड किरदार श्रीदेवी को चुन लिया था. श्रीदेवी के इर्द-गिर्द घूमती यह फिल्म दर्शकों को अंत तक अपने साथ बांधे रखने में कामयाब हुई थी.
पिछले साल फिल्म के 5 साल पूरे होने पर श्रीदेवी ने ट्विटर पर 'इंग्लिश विंग्लिश' की डायरेक्टर गौरी शिंदे के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था- " 5 चीयर्स टु इंग्लिश विंग्लिश"
इस फिल्म के 5 साल बाद मॉम से एक बार फिर जब श्रीदेवी ने एंट्री की तो लोगों के जुबान पर सिर्फ श्रीदेवी की अदाकारी के किस्से थे.
रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीदेवी इस फिल्म में एक कैमियो में देखाई देंगी. माना जा रहा है कि ये एक पार्टी सीन होगा जहां वो शाहरुख, आलिया भट्ट और करिश्मा कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखाई देंगी. इस फिल्म में शाहरुख खान ने एक बौने इंसान का किरदार निभाया है.
आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी का दिल का दौरा पड़ने से दुबई में उनका निधन हो गया था. वे 54 साल की थीं. श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी कपूर के साथ दुबई में फैमिली वेडिंग अटेंड करने गई थीं.
ये भी पढ़ें-
बोनी कपूर ने इस तरह श्रीदेवी को बनाया अपना, ये लव स्टोरी हटके है
क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)