ADVERTISEMENTREMOVE AD

MeToo: कंगना के आरोप पर पहलाज निहलानी की धमकी, मेरे साथ मत खेलो

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पहलाज निहलानी पर गंभीर आरोप लगाया है

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पहलाज निहलानी पर गंभीर आरोप लगाया है. मिडडे की खबर के मुताबिक कंगना का आरोप है कि पहलाज ने एक फोटोशूट के दौरान उन्हें बिना अंडरगारमेंट्स के सैटिन रोब पहनने को कहा था, जिसकी वजह से कंगना को उनकी फिल्म से किनारा करना पड़ा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कंगना का आरोप है-

पहलाज निहलानी ने मुझे एक फिल्म ऑफर की थी, जिसके लिए मुझे फोटोशूट करना था और इस फोटोशूट के लिए उन्होंने ऐसी गंदी शर्त रखी. वो फिल्म सॉफ्ट पॉर्न फिल्म थी, जिसमें एक लड़की का उसके उम्रदराज बॉस के साथ अफेयर होता है, लेकिन मैंने वो फिल्म छोड़ दी. मैंने अपना नंबर तक बदल दिया. 

कंगना ने इन आरोप का पहलाज निहलानी ने भी जवाब दिया है. निहलानी ने कहा है कि मैंने उस ऐड के लिए डेढ़ करोड़ रुपये खर्च किए थे, तीन गानों की शूटिंग भी हो गई थी, जिसके लिए कंगना ने फोटोशूट किया था. मेरे ही ऐड की वजह से कंगना को महेश भट्ट की फिल्म गैंगस्टर मिली जिसके बाद कंगना मेरी फिल्म से पीछे हट गईं. यही नहीं पहलाज निहलानी ने कंगना को धमकी देते हुए कहा है-

कंगना को मेरे साथ नहीं खेलना चाहिए वर्ना, मेरे पास उसके साथ खेलने के लिए बहुत सी चीजें हैं.

कंगना ने 2006 में फिल्म गैंगस्टर से अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद कंगना के करियर की गाड़ी चल पड़ी. आज कंगना बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. कंगना एक्टिंग के अलावा अक्सर अपने बयानों की वजह से भी चर्चा में रहती हैं.

फिल्म ‘मणिकर्णिका’ की सक्सेस के साथ-साथ बॉलीवुड सेलिब्रिटी के खिलाफ तीखे हमलों के लिए सुर्खियों में छाई रहीं. हाल ही में मणिकर्णिका की सक्सेस पार्टी के दौरान कंगना, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और रणवीर सिंह पर भी जमकर भड़की थीं, उन्होंने इन स्टार्स को राजनैतिक मुद्दों पर विचार ना रखने पर गैरजिम्मेदार बताया था.

ये भी पढ़ें- कंगना रनौत ने आलिया भट्ट पर किया तीखा कमेंट, आलिया ने की तारीफ

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×