साल 2019 कई मायनों में बेहद खास रहा. कई फिल्मों और गानों धूम मचाई. साल 2019 में भी सैकड़ों फिल्में रिलीज हुईं और उनके गानें भी सुपरहिट हुए. लेकिन कुछ गाने ऐसे भी रहे, जो रिलीज होते ही लोगों की जुबां पर चढ़ गए. 2019 में रिलीज हुए कई गाने ऐसे हैं, जिन्हें अबतक यू-ट्यूब पर मिलियन में व्यूज मिल चुके हैं. आइए गुजरते साल के साथ इस साल रिलीज हुए धमाकेदार गानों पर डालते हैं नजर.
Hit 10 Bollywood Songs 2019
1. इश्क-ए दी चाशनी ( फिल्म भारत)
सलमान खान की फिल्म भारत ईद के मौके पर 5 जून 2019 को रिलीज हुई थी. फिल्म के साथ ही साथ इसके गानों ने भी लोगों का ध्यान खींचा. फिल्म का गाना 'चाशनी' (Chashni Song) लोगों के बीच सुपरहिट साबित हुआ. यू-ट्यूब पर इस गाने को अबतक 36 मिलियन (3 करोड़ से भी ज्यादा) व्यूज मिल चुके हैं.
2. बेख्याली (फिल्म- कबीर सिंह)
शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'कबीर सिंह' लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही. यही कारण है कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की. फिल्म की कहानी के अलावा लोगों को शाहिद और कियारा आडवाणी की एक्टिंग भी पसंद आई. रफ एंड टफ लुक से फैन्स का दिल जीतने वाले शाहिद की इस फिल्म के गाने भी लोगों की जुबां पर चढ़ने में कामयाब रहे. फिल्म के गाने जैसे 'तुझे कितना चाहने लगे', 'कैसे हुआ', 'तेरे बिन जाऊंगा' और 'बेख्याली' लोगों के बीच पॉपुलर है. 'बेख्याली' गाने को यू-ट्यूब पर अबतक 143 मिलियन व्यूज मिले हैं.
3. अपना टाइम आएगा ( फिल्म गली बॉय)
रणवीर सिंह की फिल्म 'गली बॉय' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया. फिल्म के साथ ही इसके गानों ने भी लोगों का दिल जीता. 'गली बॉय' फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वैलेंटाइन डे के मौके पर 14 फरवरी 2019 को रिलीज हुई थी. फिल्म का गाना 'अपना टाइम आएगा' ने लोगों के बीच धूम मचाई. इस गाने को यू-ट्यूब पर 192 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
4. ओ साकी साकी (फिल्म- बटला हाउस)
फिल्म ‘बटला हाउस’ का गाना ओ साकी साकी सुन लोग झूमने पर मजबूर हो गए. 15 अगस्त 2019 को रिलीज हुई जॉन अब्राहम की फिल्म बटला हाउस सच्ची घटना पर आधारित फिल्म थी. जहां फिल्म में लोगों ने एक्शन और थ्रिलर का आनंद उठाया तो, वहीं फिल्म के आइटम नंबर ओ साकी साकी खूब पॉपुलर हुआ. गाने को यू-ट्यूब पर 323 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
5. द वकरा (फिल्म जजमेंटल है क्या)
कंगना रनौत हमेशा अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का ध्यान खींचती हैं. 26 जुलाई 2019 को रिलीज हुई कंगना की फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ का गाना 'द वकरा' सॉन्ग (The Wakhra) को भी लोगों ने खूब पसंद किया. गाने में कंगना और राजकुमार राव का स्वैग उनके फैंस को खूब पसंद आया. इस गाने को अबतक यू-ट्यूब पर 77 मिलियन व्यूज मिले हैं.
2019 में कार-बाइक के उतरे हैं ये नए ब्रांड, लोगों को भी था इंतजार
6. पछताओगे
साल 2019 में कई म्यूजिक एलबम भी रिलीज हुए. विक्की कौशल और नोरा फतेही स्टारर ‘पछताओगे’ भी काफी हिट रहा. बड़ा पछताओगे (Pachtaoge Song) गाने को लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और इसे यू-ट्यूब पर करीब 308 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
7. वे माही (केसरी)
अक्षय कुमार को बॉलीवुड का खिलाड़ी कुमार कहा जाता है. अक्षय अपनी दमदार एक्टिंग के साथ ही अपने इमोशनल गानों में भी जान डाल देते हैं. इस साल रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' को लोगों का शानदार रिस्पॉन्स मिला. फिल्म के साथ-साथ इसका गाना 'वे माही' (ve maahi) लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहा. गाने को यू-ट्यूब पर अबतक 317 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
8. दिल का टेलीफोन ( फिल्म ड्रीम गर्ल)
आयुष्मान खुराना ने इस साल कई सुपरहिट फिल्में दी. जिसमें ‘बधाई हो’, ‘आर्टिकल 15’ और ‘ड्रीम गर्ल’ शामिल हैं. फिल्म के साथ ही साथ आयुष्मान की फिल्म के गानों ने भी लोगों का झूमने पर मजबूर कर दिया. ‘ड्रीम गर्ल’ फिल्म का गाना ‘दिल का टेलीफोन’ (Dil ka telephone) लोगों की जुबां पर चढ़ गया है. यही कारण है कि गाने को यू-ट्यूब पर अबतक 43 मिलियन व्यूज मिल गए हैं.
9. कोका कोला ( फिल्म लुका छुपी)
कार्तिक आर्यन भी बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं. यही कारण है कि कार्तिक की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हो रही हैं. खास बात यह है कि फिल्मों के साथ ही कार्तिक की फिल्मों के गाने भी धूम मचाते हैं. कार्तिक की फिल्म ‘लुका छुपी’ का गाना ‘कोका-कोला’ (Coca cola Song) लोगों को खूब पसंद आया. यही कारण कि यू-ट्यूब पर ‘कोका-कोला’ गाने को 390 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
10. फिलहाल
साल 2019 में कृति सेनन की बहन नुपूर सेनन ने भी बॉलीवुड में एंट्री मारी. नुपुर सेनन का अक्षय कुमार संग म्यूजिक एलबम फिलहाल (filhaal) रिलीज हुआ. इस एल्बम को लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. इस गाने को अबतक यू-ट्यूब पर 387 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
नोट- साल 2019 में जहां अक्षय कुमार से लेकर शाहिद कपूर और रणवीर सिंह तक के इन गानों ने लोगों को अपना दीवाना बनाया. वहीं हो सकता है कि आपको 2019 में ही रिलीज हुए अन्य गाने यू-ट्यूब पर इससे भी ज्यादा व्यूज के मिल जाएं. आपको बता दें कि हमने लोगों की बीच पॉपुलैरिटी और जुबां पर चढ़े गानों को हिट सॉन्ग का पैमाना माना है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)