ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘बोल बच्चन’ के लिए नहीं किया अजय देवगन ने टैग, प्राची ने की शिकायत

कुछ समय पहले विद्युत जामवाल ने भी उठाई थी बॉलीवुड में होने वाले भेदभाव के खिलाफ आवाज

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एक्टर प्राची देसाई ने अजय देवगन के एक सोशल मीडिया पर पोस्ट पर आपत्ति दर्ज की है. रोहित शेट्टी की फिल्म 'बोल बच्चन' में के 8 साल पूरे होने पर अजय देवगन ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में अजय देवगन ने केवल फिल्म के डायरेक्टर और मेल एक्टर्स को टैग किया. इसपर कमेंट करते हुए प्राची देसाई ने उन्हें याद दिलाया कि फिल्म में और भी एक्टर्स ने काम किया था और वो उन्हें टैग करना भूल गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अजय देवगन ने फिल्म ‘बोल बच्चन’ के 8 साल पूरे होने पर अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और रोहित शेट्टी के साथ फोटो शेयर कर लिखा, “जब बच्चन बोलते हैं, तो मैं सुनता हूं (खासकर अमित जी). #बोलबच्चनके8साल.”

इसपर रिएक्ट करते हुए प्राची ने लिखा, "लगता है आप बाकी की कास्ट को टैग करना भूल गए हैं अजय देवगन, जैसे असिन, कुष्णा अभिषेक, अर्चना पुरन सिंह, असरानी, नीरज वोहरा जी, जीतू वर्मा, मैं और बाकी वो सभी जिन्होंने इस फिल्म को बनाया."

सोशल मीडिया पर प्राची को फैंस का पूरा सपोर्ट मिला है. पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड में नेपोटिज्म और स्टार किड्स vs आउटसाइडर को लेकर बहस चल रही है. ऐसे में, बड़े स्टार्स को कॉल आउट करने पर फैंस ने प्राची की तारीफ की है.

विद्युत जामवाल ने भी उठाई थी भेदभाव के खिलाफ आवाज

पिछले दिनों एक्टर विद्युत जामवाल ने भी बॉलीवुड में होने वाले भेदभाव को लेकर आवाज उठाई थी. डिज्नी हॉटस्टार ने हाल ही में एक साथ सात फिल्मों की रिलीज का ऐलान किया. इस ऐलान के लिए, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, वरुण धवन और अभिषेक बच्चन जैसे सितारे लाइव आए और अपनी फिल्मों की रिलीज की घोषणा की.

जिन फिल्मों को हॉटस्टार पर रिलीज किया जा रहा है, उनमें से 5 फिल्मों के स्टार्स इस लाइव में शामिल थे. लेकिन बाकी 2 फिल्मों के किसी भी लीड एक्टर को इस लाइव में शामिल नहीं किया गया.

इस लाइव में विद्युत जामवाल और कुणाल खेमू को शामिल नहीं किया गया था, जबकि इनकी फिल्में भी इन सात फिल्मों में शुमार थीं. इससे नाराज होकर, जामवाल ने ट्विटर पर लिखा, “हां ये एक बड़ा अनाउंसमेंट है. 7 फिल्में रिलीज हो रही हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ 5 फिल्मों को ही रिप्रजेंटेशन का मौका मिला. दो फिल्मों को ना ही न्योता दिया गया और ना ही इसके बारे में बताया गया. आगे लंबा सफर बाकी है. इसी तरह क्रम चलता रहेगा.”

कुणाल खेमू ने भी इसके बाद एक ट्वीट में लिखा था, “इज्जत और प्यार मांगा नहीं, कमाया जाता है. कोई ना दे तो उससे हम छोटे नहीं होते. बस मैदान खेलने के लिए बराबर दे दो, छलांग हम भी ऊंची लगा सकते हैं.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×