प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया और स्वरा भास्कर समेत कई सेलिब्रिटीज ने सीरीज 'आश्रम 3' के सेट पर फिल्ममेकर प्रकाश झा पर हुए हमले की निंदा की है. 24 अक्टूबर को, भोपाल में 'आश्रम 3' के सेट पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रकाश झा पर स्याही फेंकी और टीम पर हमला बोल दिया.
अपने बयान में प्रोड्यूसर्स गिल्ड ने कहा, "प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया भोपाल में 'आश्रम' सीरीज के प्रोडक्शन में शामिल टीम पर हिंसा, उत्पीड़न और बर्बरता के निर्मम कृत्यों की कड़ी निंदा करता है. दुर्भाग्य से, ये इकलौती घटना नहीं है और जिस तरह से प्रोडक्शन सेक्टर को टारगेट किया जा रहा है, गिल्ड उससे चिंतित है."
गिल्ड ने आगे संबंधित अधिकारियों से अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया.
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने भी इसपर परेशानी जाहिर की है. FWICE ने बयान में कहा, "भोपाल में वेब सीरीज 'आश्रम' के सेट पर हमला और फिल्ममेकर प्रकाश झा और टीम के सदस्यों को दी गई धमकियों की FWICE निंदा करता है. सभी कार्यकर्ताओं, टेक्नीशियन और एक्टर्स की ओर से हम सरकार से इस घटना का संज्ञान लेने और इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू करने की अपील करना चाहते हैं. हमारे सदस्यों की सुरक्षा जोखिम में है और दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. हम न्याय चाहते हैं."
फिल्म सेलेब्स ने की हमले की निंदा
एक्टर स्वरा भास्कर ने हमले की निंदा करते हुए लिखा, "शॉकिंग, शर्मनाक, अविश्वसनीय! नए भारत में कोई भी सुरक्षित नहीं है... लिंच मॉब की संस्कृति ने हमें ऐसी जगह पहुंचा दिया है जहां किसी पर भी, कभी भी, किसी भी चीज के लिए हमला किया जा सकता है! भयावह."
फिल्ममेकर सुधीर मिश्रा ने लिखा, "क्या? ये भयावह है."
प्रकाश झा और टीम पर हुए हमले के मामले में अब तक बजरंग दल के चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
बजरंग दल की धमकी
बजरंग दल मध्य प्रदेश प्रांत संयोजक सुशील सुडेले ने कहा कि जब तक सीरियल का नाम और स्क्रिप्ट नहीं बदला जाता, विरोध जारी रहेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)