ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका चोपड़ा की शादी में आतिशबाजी, नाराज हो गए फैंस

प्रियंका चोपड़ा ने दिवाली पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने पॉल्यूशन फ्री दिवाली का संदेश दिया था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास जोधपुर में क्रिश्चियन और हिंदू रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंध गए. मेंहदी, हल्दी से लेकर सगाई और अतिशबाजी की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. शनिवार को हुई शादी में जमकर आतिशबाजी हुई, लेकिन दिवाली पर पटाखे न चलाने और पॉल्यूशन फ्री दिवाली का संदेश देने वाली प्रियंका अब सोशल मीडिया पर ट्रोल होती नजर आ रहीं हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल इस साल दिवाली पर प्रियंका का एक वीडियो रिलीज किया गया था. ये वीडियो दवाई बनाने वाली कंपनी ‘सिपला’ की तरफ से बनाया गया था. यूजर्स ने इसी वीडियो को ट्वीट करते हुए नाराजगी जाहिर की है. लोगों की नाराजगी इस बात से है कि पटाखों के इस्तेमाल पर रोक के लिए जनता से अपील करने वाली प्रियंका खुद अपनी शादी में जमकर आतिशबाजी करा रहीं हैं.

आपको बता दें कि प्रियंका को पांच साल की उम्र में अस्थमा हो गया था. इस दिवाली प्रियंका ने एक वीडियो रिलीज किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि

“प्लीज मेरी सांसों का बेरोक रख‍िए. दिवाली पर पटाखों को स्क‍िप कीजिए. ये त्योहार लाइट्स, लड्डू और प्यार का होना चाहिए, जिसमें आप और मेरी तरह अस्थमेटिक पेशेंट खुशहाल दिवाली मना सकें 

प्रियंका का पॉल्यूशन फ्री मैसेज और उनकी शादी में जोरदार आतिशबाजी दोनों बातें एक दूसरे से मेल नहीं खाती . इस बात को लेकर यूजर्स सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा उतार रहे हैं. लोगों का कहना है कि स्टार्स एक तरफ पॉल्यूशन फ्री मैसेज देते हैं दूसरी तरफ अपनी शादी में आतिशबाजी कराते हैं.

यह भी पढ़ें: एक दूजे के हुए प्रियंका-निक, हिंदू-रीति रिवाज से हुई शादी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×