ADVERTISEMENTREMOVE AD

सलमान की ‘भारत’ के बाद प्रियंका ने भंसाली की ये फिल्म भी छोड़ी?

क्या प्रियंका बॉलीवुड से ज्यादा हॉलीवुड को तवज्जो दे रही हैं? 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने सलमान खान की फिल्म 'भारत' को आखिरी समय में छोड़ कर सलमान समेत फिल्म के प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर को नाराज कर दिया था. पहले खबरें आई थीं कि संजय लीला भंसाली एक फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसमें प्रियंका चोपड़ा को कास्ट किया गया है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब 'भारत' की तरह प्रियंका ने ऐन वक्त पर इस फिल्म से भी खुद को अलग कर लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका इससे पहले फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में संजय लीला भंसाली के साथ काम कर चुकी हैं. डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक खबर थी कि संजय लीला भंसाली  महिला गैंगस्टर गंगुबाई कोठेवाली पर आधारित एक फिल्म बनाने जा रहे है, जिसमें लीड रोल के लिए प्रियंका चोपड़ा को चुना जा चुका था. हालांकि, प्रियंका ने ऐन वक्त पर इस फिल्म में काम न करने का फैसला लिया है...बिलकुल वैसे ही, जैसा कि उन्होंने हाल ही में अली अब्बास जफर की आने वाली फिल्म 'भारत' के साथ किया था.

ये भी पढ़ें - क्या सलमान खान के साथ काम नहीं करना चाहती प्रियंका?

क्या फिल्म छोड़ने की ये वजह है?

डीएनए ने सूत्र के हवाले से बताया है कि प्रियंका हॉलीवुड फिल्म 'काउबॉय निंजा वाइकिंग' में एक्टर क्रिस प्रैट के साथ काम कर रही हैं. इसी वजह से उन्होंने भंसाली की फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया. अब भंसाली ने अपने इस प्रोजेक्ट को ठंडे बस्ते में डालते हुए निकट भविष्य में इसे बनाने की योजनाएं फिलहाल बंद कर दी हैं.

वैसे इन दिनों बॉयफ्रेंड निक जोनस के साथ प्रियंका की सगाई हो जाने की खबरें पूरे जोरों पर हैं. इन दोनों को हाल ही में सिंगापुर में देखा गया, जहां निक ने एक कॉन्सर्ट में परफॉर्म किया. इस दौरान प्रियंका एक परफेक्ट गर्लफ्रेंड की तरह निक के लिए चीयर करती नजर आईं.

प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपने इंटरनेशनल शो 'क्वांटिको' को भी अलविदा कह दिया है. खुद प्रियंका ने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम के जरिए दी. उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट में लिखा- "सीरीज पूरी हो चुकी है, इसलिए मैं एलेक्स पैरिश के रोल को अलविदा कह रही हूं. उसकी स्टोरी पूरी हो चुकी है और यह एक एक्टर होने के लिए सबसे अच्छी फीलिंग है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×