बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकी सिंगर निक जोनास की शादी हो रही है. उमैद भवन पैलेस में होने वाली इस शादी में कई वीआईपी मेहमान शामिल हो रहे हैं, लेकिन प्रियंका के खानदानी पंडित शंभूनाथ को इस शादी का न्योता नहीं मिला है. शंभूनाथ ने क्विंट हिंदी से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने प्रियंका के बचपन से लेकर मिस वर्ल्ड बनने तक के सफर के बारे में बताया.
शंभूनाथ दावा करते है कि उन्होंने प्रियंका चोपड़ा की जन्म कुंडली बनाई थी.
प्रियंका चोपड़ा के पापा अशोक चोपड़ा से मेरे काफी अच्छे संबंध थे, मैं उनका पड़ोसी रहा हूं. उन्होंने मुझसे प्रियंका की कुंडली बनाने को कहा था, जिसके बाद मैंने ही उनकी कुंडली बनाई थी.
शंभूनाथ दावा करते हैं कि उन्होंने ही प्रियंका के पिता अशोक चोपड़ा को सलाह दी थी कि उन्हें ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए भेंजे-
मैंने पहले ही प्रियंका के पिता को लिखकर दिया था कि वो मिस वर्ल्ड बनेंगी. मैं ही बरेली में प्रियंका का भविष्य वक्ता था. प्रियंका की जीत के बाद प्रियंका के पापा ने मुझे फोनकर कहा था कि आप की बात सही हुई.
प्रियंका के बचपन का जिक्र करते हुए शंभूनाथ बताते हैं-
प्रियंका की नानी ही उनका देखभाल करती थी, मेरे उनके साथ भी अच्छे संबंध थे. जब तक प्रियंका के पिता जिंदा थे वो अक्सर मुझे फोन किया था, आखिरी बार उन्होंने मुझे अस्पताल से फोन किया था. लेकिन उनकी मौत के बाद मेरा चोपड़ा परिवार से कोई संबंध नहीं है.
शंभूनाथ बताते हैं कि अक्सर प्रियंका के पिता मुझसे पूछा करते थे कि उनकी बेटी की शादी कब होगी, तो मैं उनसे यही कहता था कि अभी शादी में काफी वक्त है. प्रियंका की शादी का न्योता नहीं मिलने पर शंभूनाथ कहते हैं-
जब तक अशोक चोपड़ा जिंदा थे तबतक मेरी उनके परिवार में मान्यता थी, लेकिन अब कोई कॉन्टेक्ट नहीं है. डॉक्टर साहब मेरी बहुत इज्जत करते थे. प्रियंका के मिस वर्ल्ड बनने के बाद पार्टी हुई थी, उसमें भी मुझे बुलाया गया था. प्रियंका की शादी में मुझे न्योता मिलेगा मुझे इसकी उम्मीद भी नहीं थी.
शंभूनाथ कहते हैं कि उनकी पोतियों को प्रियंका बहुत प्यार करती थी, वो जब भी बरेली आती थी मेरी पोतियों से बड़े प्यार से मिलती थी. मेरी पोतियां उन्हें दीदी कहकर बुलाती थीं. शंभूनाथ ने वो तस्वीर भी दिखाई, जिसपर प्रियंका ने मिस वर्ल्ड बनने के बाद ऑटोग्राफ दिया था.
शंभूनाथ कई सालों तक प्रियंका के बरेली वाले घर के पड़ोसी रहे, लेकिन अब वो देहरादून में रहते हैं. प्रियंका की शादी में भले ही उन्हें बुलावा नहीं मिला, लेकिन वो प्रियंका की शादी से बेहद खुश हैं और उनको शुभकामना दे रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)