ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी: प्रियंका की चॉपर से होगी एंट्री, मोगली का हिंदी ट्रेलर 

पिटबुल के साथ गुरू रंधावा ने किया गाना शूट

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रियंका चोपड़ा का तगड़ा अरेंजमेंट,शादी में चॉपर से मारेंगी एंट्री

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी के बाद अब हर कोई प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी के बारे में बात कर रहा है. इंटरनेट पर हर तरफ प्रियंका के दुल्हन बनने के चर्चे हैं. 29 नवंबर से शादी के प्रोग्राम शुरू हो जाएंगे और 2 दिसंबर को प्रियंका-निक हिंदू रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंध जाएंगे. खास बात है कि प्रियंका विवाह स्थल पर चॉपर से एंट्री करेंगी.

अपनी शादी के लिए प्रियंका ने आला दर्जे के इंतजाम किए हैं. जोधपुर के उमैद पैलेस में शादी होगी और ऐसे में अब खबर आ रही है कि अपनी शादी के लिए प्रियंका ने एक चॉपर बुक कर लिया है.

पूरी खबर क्विंट हिंदी पर

मोगली का हिंदी ट्रेलर रिलीज

नेटफ्लिक्स ने 'मोगली' का हिंदी ट्रेलर रिलीज कर दिया है. बता दें इसमें बॉलीवुड के कई दिग्गजों ने अपनी आवाज दी है. अभिषेक बच्चन ने इसमें बघीरा की आवाज प्ले की है. वहीं करीना कपूर ने पाइथन का और अनिल कपूर ने भालू बल्लू की आवाज निकाली है. इसके अलावा जैकी श्राफ ने शेर खान की आवाज की डबिंग की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'कबीर सिंह' में देखिए शाहिद का लुक

शाहिद कपूर फिलहाल अपनी फिल्म कबीर सिंह में बिजी हैं. यह तेलुगू ब्लॉकबस्टर अर्जुन रेड्डी का रीमेक है. इसे संदीप वांगा ने डॉयरेक्ट किया है. शाहिद कपूर के अपोजिट फिल्म में कियारा आडवाणी हैं. शाहिद ने फिल्म में अपना एक लुक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. पूरी स्टोरी क्विंट पर
View this post on Instagram

On set. #kabirsingh

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

गुरु रंधावा अब पिटबुल के साथ...

सूट, बन जा रानी, लाहौर, और पटोला जैसे हिट सॉन्ग देने वाले गुरु रंधावा अब अमेरिकन रैपर पिटबुल के साथ एक इंटरनेशनल गाने पर काम कर रहे हैं. इसे भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. गाने का नाम स्लोवली-स्लोवली है, जिसे मियामी में गिफ्टी के डॉयरेक्शन में शूट किया जा रहा है.

इस मौक पर गुरु रंधावा ने कहा कि वे पिटबुल के साथ जुड़ने पर एक्साइटेड थे और गाना काफी अच्छा साबित हुआ.

पढे़ं पूरी खबर क्विंट पर

आमिर ने ली ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की जिम्मेदारी

300 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई. इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह था. लेकिन 8 नवंबर को रिलीज हुई ये फिल्‍म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई. अब आमिर खान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्म के फ्लॉप होने की जिम्मेदारी ली है.

पिटबुल के साथ गुरू रंधावा ने किया गाना शूट
यश राज बैनर की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान
फोटो:Twitter 

फिल्म के फ्लॉप होने की जिम्मेदारी लेते हुए आमिर ने कहा, ''हम लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए. हमने अपनी पूरी कोशिश की कि हम दर्शकों को अच्छी फिल्‍म दे सकें, लेकिन शायद हम गलत डायरेक्शन में चले गए. मुझे पता है कि कुछ लोगों को फिल्म पसंद भी आई, लेकिन उनकी तादाद बहुत कम है.''

पूरी खबर क्विंट हिंदी पर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×