ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘रेस 3’ की 2 दिन में बंपर कमाई, 100 करोड़ के क्लब में एंट्री जल्द!

ईद के मौके पर शुक्रवार को रिलीज हुई ‘रेस 3’

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉक्स ऑफिस पर मल्टीस्टारर फिल्म 'रेस 3' का जलवा कायम है. 'रेस 3' ने दो दिन में 67.31 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. ये फिल्स साल की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म भी बन गई है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म की रिलीज के दिन 29.17 करोड़ रुपये की कमाई हुई और शनिवार को 38.14 करोड़ रुपये कमाए. तरण आदर्श का अनुमान है कि फिल्म वीकेंड में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. हालांकि ज्यादातर फिल्म क्रिटिक ने इस फिल्म को एवरेज से भी कम बताया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सलमान की फिल्मों ने 3 दिन में की है सेंचुरी

अगर ट्यूबलाइट को छोड़ दें तो सलमान खान की पिछली फिल्में 3 दिन में ही कमाई का आकंड़ा 100 करोड़ रुपये के पार कर चुकी हैं. सलमान की फिल्मों की इस लिस्ट में 'बजरंगी', 'भाईजान', 'सुल्तान', और 'टाइगर जिंदा है' शामिल हैं. अब अगला नंबर 'रेस 3' का हो सकता है.

ईद के मौके पर शुक्रवार को रिलीज हुई ‘रेस 3’
‘टाइगर जिंदा है’ में सलमान और कटरीना
(फाइल फोटो: Twitter)

सलमान ने जमकर की थी प्रमोशन

सलमान खान ने फिल्म की प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ी थी. बिग बॉस सीजन 11 में जब सलमान खान शो को होस्ट कर रहे थे उन्होंने तभी से इसकी प्रमोशन शुरू कर दी थी. वो सेट पर पूरी टीम को लेकर आए थे. तब फिल्म की शूटिंग को शुरू हुए महीने भर ही हुआ था.

ईद के मौके पर शुक्रवार को रिलीज हुई ‘रेस 3’
बिग बॉस के घर प्रमोशन के लिए पहुंची ‘रेस 3’ की टीम
(फाइल फोटो: Twitter/Salman Khan)

सलमान खान ने कई रिएलिटी शो में 'रेस 3' की प्रमोशन तो की ही. इसके अलावा वो आईपीएल के कमेंट्री बॉक्स में अनिल कपूर के साथ कमेंट्री करते नजर आए थे.

फिल्म का ट्रेलर और गाने हुए थे ट्रेंड

'रेस 3' का ट्रेलर और गाने यूट्यूब पर काफी ट्रेंड हुए थे. फिल्म का पहला गाना 'हीरिये' था, जो 3 दिन तक नंबर एक पर ट्रेंड किया था. वहीं सलमान के दूसरे गाने 'सेल्फिश' की खास बात ये थी कि इसे उन्होंने खुद लिखा था और लूलिया वंतूर ने गाया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×