ADVERTISEMENTREMOVE AD

2.0 टीजर रिलीज, लौट आया रजनीकांत का रोबोट, विलेन बने अक्षय 

2010 में रिलीज हुई ‘रोबोट’ की सीक्वल है ‘2.0’

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सुपरस्टार रजनीकांत, अक्षय कुमार और ऐमी जैक्सन स्टारर फिल्म '2.0' का टीजर रिलीज हो गया है. भारत में यह पहला 3D टीजर है. डेढ़ मिनट के इस टीजर में दिखाया गया है कि अचानक लोगों के मोबाइल फोन हवा में उड़कर पक्षी बन जाते हैं, तो कभी इंसान बनकर लोगों पर हमला करने लगते हैं.

दुनिया भरकर के लोग कनफ्यूजन में इधर-उधर भाग रहे हैं. मुसीबत की इस घड़ी में लोगों को बचाने आता है, चित्ती. तो वहीं विलेन बने अक्षय की एक झलक सामने आती है और पलक झपकते ही वो गायब हो जाते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चित्ती रजनीकांत का बनाया एक रोबोट है, फिल्म में विलेन एक खतरनाक हॉलीवुड स्टाइल चील को दिखाया गया है, जिसका रोल अक्षय कुमार निभा रहे हैं. हालांकि टीजर में वो पलक झपकाते ही गायब हो जाते हैं. और टीजर के बैकग्राउंड में कोई हिंदी या तमिल गाना नहीं बल्कि इंग्लिश सॉन्ग चल रहा है.

ये फिल्म 2010 में आई रोबोट का सीक्वल है. साइंस फिक्शन इस फिल्म को शंकर ने डायरेक्ट किया है और करण जौहर के एसोसिएशन में ये फिल्म बनी है. इस फिल्म के साथ अक्षय कुमार साउथ इंडियन सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं.

इस फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का बताया जा रहा है. जबकि अभी तक की सबसे मंहगी फिल्म कहलाई जाने वाली ‘बाहुबली’ की बजट भी साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये था.

फिल्म का म्यूजिक ए आर रहमान ने तैयार किया है. '2.0' आपको तमिल और हिंदी के अलावा 13 और भाषाओं में देखने को मिलेगी. इसको जनवरी 2018 में ही रिलीज करना था. लेकिन वीएफएक्स काम के चलते देरी हुई और अब ये दीवाली बाद 29 नवंबर 2018 रिलीज होगी.

भारी भरकम के बजट वाली इस फिल्म की खासियत इसके ग्राफिक्स बताए जा रहे हैं. अक्षय कुमार ने खुद ट्वीट कर बताया था कि फिल्म में दुनिया भर के 3000 से ज्यादा टैक्निशयन ने काम किया है. फिल्म में हॉलीवुड के रोर राड्रिग्ज '2.0' की कॉस्ट्यूम डिजाइन की है. राड्रिग्ज ने 'सुपरगर्ल' और 'डेयरडेविल' जैसी फिल्मों के लिए कॉस्टयूम डिजाइन किया है.

इंडिया को बनाया गया यूक्रेन

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रजनीकांत पर फिल्माया जाने वाला गाना यूक्रेन में शूट होना था, लेकिन उनकी हेल्थ के चलते ऐसा नहीं हो सका. फिल्म मेकर्स ने इसके लिए भारत में ही यूक्रेन की लोकेशन वाला सेट तैयार कर दिया और यहीं गाना फिल्माया गया.

यह भी पढ़ें: केरल बाढ़ से रजनी की फिल्म 2.0 टली, इस दिन होगा टीजर रिलीज

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×