ADVERTISEMENTREMOVE AD

कंगना की बहन रंगोली का नेपोटिज्म गैंग को करारा जवाब

रंगोली चंदेल ने किया अपनी बहन को सपोर्ट, कहा-’मेंटल है क्या’ की अफवाहों के पीछे है नेपोटिज्म गैंग का हाथ

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल एक बार फिर सुर्खियों में हैं. अपने तीखे बयानों से सोशल मीडिया पर तहलका मचाने वाली रंगोली एक बार फिर कंगना के सपोर्ट में आईं हैं और ‘नेपोटिज्म गैंग’ पर जमकर हमला बोला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एशियन एज रिपोर्ट के मुताबिक, कंगना फिल्म 'मेंटल है क्या' में अपने रोल से खुश नहीं हैं और फिल्म के कुछ सीन फिर से शूट कराने की मांग कर रही हैं. सूत्रों के मुताबिक, कंगना का मानना है कि फिल्म में राजकुमार राव के रोल को ज्यादा अहमियत दी गई है. इस खबर के खिलाफ अब कंगना की बहन सोशल मीडिया पर भड़कते हुए नजर आ रहीं हैं. उनका कहना है कि कंगना के खिलाफ ये सब बातें फैला ‘नेपोटिज्म गैंग’ साजिश रच रहा है.

‘हर बार नेपोटिज्म गैंग कंगना के करियर को नुकसान पहुंचाने के लिए ऐसे आर्टिकल को वायरल करते हैं, सच तो यह है कि हर डायरेक्टर किसी डंब स्टार किड को बेबी सिट नहीं करना चाहता.’
रंगोली चंदेल ने ट्वीट में लिखा

उन्होंने निंदा जारी रखते हुए कहा कि कंगना को अपनी डायरेक्टोरियल फिल्म आगे बढ़ाना होगा, ताकि वो उन नए फिल्ममेकर्स को मौका दे सकें जो बॉलीवुड में सफलता पाने की उम्मीद कर रहें हैं. रंगोली ने लिखा,’कंगना उन अभिनेत्रियों में से एक है जिन्हें आनंद एल राय, विकास बहल जैसे डायरेक्टर्स ने ब्रेक दिया है.’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उड़ रही अफवाहों से इतर, फिल्म के डायरेक्टर प्रकाश कोवेलामुदी ने इन सब दावों का खंडन किया. उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि 'मेंटल है क्या' बिना किसी नेगेटिविटी के साथ शूट हुई है.

‘कंगना रानौत और राजकुमार राव दोनों ने फिल्म में अपनी पूरी एनर्जी डाल दी और उनके साथ काम करना काफी शानदार रहा. सबने पूरा सहयोग दिखाया. फिल्म की रिलीज डेट बिजनेस को ध्यान में रखकर शिफ्ट की थी. कोई और अनुमान लगाना गलत है.’
प्रकाश कोवेलामुदी ने कहा

रिलीज से पहले ही विवादों में ‘मेंटल है क्या’

'मेंटल है क्या' रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है. फिल्म के टाइटल को लेकर विवाद था कि इससे मेंटल हेल्थ को गलत रौशनी में दिखाया जा रहा है. इसके बाद फिल्म की रिलीज डेट को लेकर भी बड़ा विवाद हुआ था.

'मेंटल है क्या' के मेकर्स ने रिलीज डेट 21 जून से आगे बढ़ाकर 26 जुलाई कर दी थी, जिस दिन ऋतिक रौशन की 'सुपर 30' रिलीज होनी थी. कहा जा रहा था कि ऐसा कंगना के कहने पर किया गया है.

दोनों फिल्मों के क्लैश होने पर ऋतिक रोशन ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट बदलने का फैसला कर लिया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी करते हुए कहा था कि वह फिल्म को ‘दूसरे मीडिया सर्कस के हाथों अपवित्र होने’ से बचाना चाहतें हैं. उन्होंने कहा, ‘मैंने खुद ही 'सुपर 30' की रिलीज डेट को शिफ्ट करने का फैसला लिया ताकि मैं अपने आप को पर्सनल ट्रॉमा और टॉक्सिक मेंटल वॉयलेंस से बचा सकूं.’

ऋतिक की ‘सुपर 30’ को नई रिलीज डेट मिल गई है और फिल्म अब दो हफ्ते पहले 12 जुलाई को थिएटर्स में आएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×