रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'गली बॉय' 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हो रही है. फिल्म बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में पहले ही काफी तारीफें बटोर चुकी है, जिसके बाद से बॉक्स ऑफिस पर इससे उम्मीदें बढ़ गई हैं.
फिल्म क्योंकि वैलेंटाइन डे पर रिलीज हो रही, इसलिए कहा जा रहा है कि 'गली बॉय' पहले दिन अच्छा कलेक्शन कर सकती है. फिल्म एनालिस्ट की मानें तो पहले दिन ही 'गली बॉय' 15 करोड़ कमा सकती है.
आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया है.
इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर ने कहा, "गली बॉय ने काफी बज बना दिया है. रणवीर सिंह भी फिल्म को खूब प्रमोट कर रहे हैं. हर कोई इस फिल्म का इंतजार कर रहा है."
अचानक से रैप की थीम का क्रेज हो गया और फिल्म के गाने भी अच्छा कर रहे हैं. फिल्म गुरुवार को रिलीज हो रही है, जो न छुट्टी है और न त्योहार. हालांकि ये वैलेंटाइन डे है! मुझे उम्मीद है कि फिल्म पहले दिन 15 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. युवा जरूर इस फिल्म को देखने जाएंगे. बाकी इसपर निर्भर करता है कि फिल्म के बारे में लोग क्या कहेंगेगिरीश जौहर, ड एनालिस्ट
इससे मिलेगा ‘गली बॉय’ को फायदा
गिरीश जौहर ने कहा कि पिछली फिल्मों के खराब प्रदर्शन से फिल्म को फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि "राजश्री की एक कम बजट की फिल्म है, हम चार. इस फिल्म से रणवीर-आलिया की 'गली बॉय' को इससे कोई कॉम्पटिशन नहीं मिलेगा. अगर 'गली बॉय' हिट होती है, तो युवाओं के लिए कुछ नया होगा. उन्होंने हिप हॉप को केवल डांस में देखा है."
14 फरवरी को इंटरनेट सेंसेशन प्रिया प्रकाश की ओरु अदार लव भी रिलीज हो रही है, लेकिन फिल्म हिंदी में नहीं रिलीज होगी.
'गली बॉय' मुंबई के स्ट्रीट रैपर डिवाइन और नाजी की जिंदगी पर आधारित कही जा रही है. फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)