ADVERTISEMENTREMOVE AD

रणवीर सिंह का दोस्त की शादी में धमाल, गली बॉय बनकर थिरके

रणवीर राजस्थान के उदयपुर में नजर आए जहां वो अपने दोस्त की शादी में जमकर डांस करते हुए दिखे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

‘सिंबा’ और ‘गली बॉय’ की ग्रैंड सक्सेस के बाद रणवीर सिंह ब्रेक लेते हुए नहीं दिखाई दे रहे हैं. हालही में रणवीर राजस्थान के उदयपुर में नजर आए, जहां वो अपने करीबी दोस्त की शादी में जमकर डांस करते हुए दिखे. सोशल मीडिया पर ऐसे कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जहां रणवीर ‘सिंबा’ और ‘गली बॉय’ के गानों पर जमकर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रणवीर सिंह इन दिनों अपनी दोनों फिल्म ‘सिंबा’ और ‘’गली बॉय’ की सक्सेस ए़जॉय कर रहे हैं. पिछले साल दिसंबर में आई रणवीर की फिल्म ‘सिंबा’ ने बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘गली बॉय’ भी दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है.

गली बॉय वैलेंटाइन डे के दिन गुरुवार को रिलीज हुई थी. गुरुवार को इस फिल्म ने 19.40 करोड़, शुक्रवार को 13.10 करोड़ और शनिवार को 18.65 करोड़ की कमाई की थी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गली बॉय रणवीर सिंह के करियर की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है. पहले दिन सिंबा ने सबसे ज्यादा कमाई की थी. रणवीर की टॉप 5 ओपनर फिल्म में- सिंबा (20.72 करोड़), गली बॉय (19.40 करोड़), पद्मावत (19 करोड़), गुंडे (16.12 करोड़) और गोलियों की रासलीला राम लीला (16 करोड़) शामिल हैं.

रणवीर सिंह फिल्म ‘सिंबा’ में सारा अली खान के साथ नजर आए थे. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को करण जौहर और अपूर्वा मेहता ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में रोमांस, एक्शन, थ्रिलर, ड्रामा यानी पूरा बॉलीवुड मसाला है. ‘सिंबा’ तेलुगू में बनी फिल्म ‘टेंपर’ की हिंदी रीमेक है.

गली बॉय में रणवीर सिंह एक रैपर के किरदार में हैं. ये फिल्म रियल स्टोरी पर बेस्ड है. कैरेक्टर में ढलने के लिए रणवीर ने देसी रैपर्स से रैप सीखा और रैप की बारीकियों को सीखकर घंटों उसकी प्रैक्टिस की जो कि पर्दे पर साफ झलक रही है. फिल्म को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया है.

यह भी पढ़ें: गली बॉय का धमाल,100 करोड़ क्लब में शामिल होने का टाइम आने वाला है

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×