आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और संजय दत्त की फिल्म 'सड़क 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म की कहानी 1991 में आई हिट फिल्म 'सड़क' के बाद की है, जहां पत्नी की मौत के बाद रवि के पास जीने की कोई वजह नहीं होती. आर्या, रवि की जिंदगी में उम्मीद की किरण बनकर आती है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे रवि एक साधु से आर्या को बचाने के लिए रवि सबकुछ करने को तैयार है.
फिल्म में संजय दत्त रवि वर्मा के रोल में नजर आएंगे. वहीं, आर्या के किरदार में आलिया भट्ट दिखेंगे. साधू के रोल में मकरंद देशपांडे हैं.
इस फिल्म के साथ महेश भट्ट 20 साल बाद डायरेक्टर की कुर्सी पर लौट रहे हैं. डायरेक्टर के तौर पर उनकी आखिरी फिल्म 1999 में आई 'कारतूस' है, जिसमें संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और मनीषा कोईराला ने लीड रोल निभाया था.
फिल्म को लेकर आलिया ने कहा था, "फिल्म में अलग-अलग प्रेम कहानियां हैं और इसमें थोड़ा थ्रील भी है. खलनायक को बहुत अलग तरीके से दिखाया गया है, जो बिल्कुल अलग है, और अनएक्सपेक्टेड है."
‘सड़क 2’ में संजय दत्त, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, पूजा भट्ट, जिस्सु सेनगुप्ता, मकरंद देशपांडे, गुलशन ग्रोवर, प्रियंका बोस, मोहन कपूर और अक्षय आनंद नजर आएंगे.
फिल्म 28 अगस्त को डिज्नी-हॉटस्टार पर रिलीज होगी. कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण बंद पड़े थियेटर्स की वजह से सभी बड़ी फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं.
संजय दत्त की तबीयत बिगड़ी
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने ट्वीट संजय दत्त को कैंसर होनी की जानकारी दी, जिसे सुनते ही उनके फैंस को गहरा झटका लगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय दत्त इलाज के लिए जल्द ही अमेरिका जा सकते हैं. सांस लेने में शिकायत के बाद संजय दत्त मुंबई की लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए थे, सोमवार को ही वो डिस्चार्ज हुए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)